24 फरवरी से यूक्रेन में नए सिरे से तबाही शुरू करेंगे पुतिन-ब्रिटेन के रक्षा मंत्री!
कीव
कुछ ही दिनों बाद रूस और यूक्रेन के युद्ध को 1 साल पूरा हो जाएगा। पिछले साल 24 फरवरी को शुरू हुई तबाही के निशान पूरी दुनिया देख रही है। इस बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन के युद्ध की बरसी पर रूस एक बड़े जमीनी हमले की शुरुआत कर सकता है। बेन वॉलेस ने भविष्यवाणी की है कि 'पुतिन निर्दोष नागरिकों की हत्या के अपने ऑपरेशन को आगे बढ़ाएंगे' क्योंकि उनके हमले का एक साल पूरा होने वाला है। उन्होंने पश्चिमी देशों से आग्रह किया है कि वह यूक्रेनियों की ताकत को कम ना समझें, जो एक नए सिरे से युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
यूके रक्षा मंत्री ने ब्रिटिश अखबार द सन से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि रूस असैन्य इलाकों को अंधाधुंध तरीके से निशाना बनाना शुरू करेगा। वे जमीन पर कुछ 'आक्रामक' करने की कोशिश कर सकते हैं।' पुतिन को लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे शक है कि वह और अधिक निर्दोषों की हत्या करेंगे। युद्ध के एक साल बाद भी रूस यूक्रेन की आजादी की लड़ाई में पश्चिमी सहयोगियों की एकता को नजरअंदाज कर रहा है।'
यूक्रेन की बिजली सप्लाई पर निशाना
ब्रिटिश मंत्री ने कहा कि 12 महीने के युद्ध ने रूसी सेना और उसी कमांड की खामियों को उजागर कर दिया है। उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब यह कहा जा रहा है कि व्लादिमीर पुतिन 24 फरवरी को देश को संबोधित करने वाले हैं। पुतिन ने 2023 की शुरुआत से ही युद्ध ग्रस्त देश पर मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं। वह यूक्रेन की बिजली सप्लाई को निशाना बना रहे हैं। हालांकि वॉलेस ने उम्मीद जताई कि आने वाले काले दिनों में भी यूक्रेनी पलटवार करने के लिए तैयार रहेंगे।
खुल गई रूसी सेना की पोल!
उन्होंने कहा कि मैं यूक्रेनियों की कम नहीं आंक रहा हूं। पिछले साल हमने कई सबक सीखे। जैसे- रूसी सेना बिल्कुल भी ताकतवर नहीं है और ना ही उनके उपकरण बेहतर हैं। यूक्रेनी लड़ सकते हैं और वे लड़ेंगे। हम सब ने उन्हें कम आंका है और वे लगातार हमें चौंकते आ रहे हैं। वर्तमान में रूस ने यूक्रेन के लुहांस्क में हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन को डर सता रहा है कि 24 फरवरी को पुतिन नए सिरे से युद्ध की शुरुआत कर सकते हैं।