November 17, 2024

राजेंद्र नायक संवाददाता टीकमगढ़ विकास यात्रा के दौरान विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र को दी कई सौगाते

0

पृथ्वीपुर
संपूर्ण मध्यप्रदेश में 5 फरवरी से 25 फरवरी य तक विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में शनिवार के दिन विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने जनप्रतिनिधियों के साथ विकास यात्रा के सातवें दिन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचकर अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना एवं शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया। विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुरारा में परकुलेशन टैंक (लागत 3.72 लाख),मौजीपुरा में पुलिया निर्माण (लागत 3.44 लाख), मजरासूरी में सीसी रोड (लागत 5.32 लाख),जिरावनी भिटारा में आंगनवाड़ी केंद्र (9.50 लाख), पुलिया निर्माण (लागत 15 लाख),मजल में नाली निर्माण (लागत 82 लाख), पेवर्स (लागत 2.19 लाख),ममौरा में आंगनवाड़ी केंद्र (9.50 लाख), बाउंड्री वॉल (लागत 4.68 लाख),पंचमखेरा में अमृत सरोवर (लागत 14.97 लाख), उप स्वास्थ्य केंद्र (लागत 60 लाख) व अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।इस अवसर पर विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए।

केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी एवं ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर  निराकरण हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र सौंपे। कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं जनप्रतिनिधि का स्थानीय जनों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर नन्दराम कुशवाहा (मंत्री कुक्कुट विकास निगम प्रदेश उपाध्यक्ष)
पूर्व जेरोन नगर परिषद अध्यक्ष राकेश शर्मा, दिनेश विदुआ, संजय त्रिपाठी जिला संयोजक प्रबोद्ध जन प्रकोष्ठ, अन्नू खरे पार्षद, प्रताप यादव सरपंच, ग्यासी नेता , आशाराम कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य, ओपी दुवे विधायक प्रतिनिधि, महीपत यादव, जिला मंत्री दशरथ कुशवाहा सभी प्रसाशनिक अधिकारी गण सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *