November 17, 2024

विकास यात्रा अंतर्गत तीर्थ पर कायाकल्प श्रमदान

0

धार
धार विधानसभा में विकास यात्रा के चौथे दिवस  ग्राम  देलमी में विकास यात्रा का आगमन हुआ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद संपुर्ण प्रदेश में अपनी प्रस्फुटन एवं नवांकुर समितियों सहित  मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम  (सी.एम.सी.डी.पी.) तथा एम. एस. डब्ल्यु.. बी.एस.डब्ल्यु. विधार्थीयो के माध्यम से भी विकाश यात्रा में सक्रिय सहयोग करते हुवे हितग्रहियो  को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहा हे।

इसी क्रम में धार विधानसभा की सभी नवांकुर समितियां, प्रस्फुटन समितियो को सक्रिय कर विकास यात्रा को हितग्राहीमूलक बनाने का प्रयास कर रही है इसी क्रम में साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में ऐसे स्थान जिनका पौराणिक एव ऐतिहासिक महत्व है उनके कायाकल्प का भी कार्य किया जा रहा है यात्रा के देलमी आगमन पर ग्राम देलमी में स्थित रामकुल्ला तीर्थ जो कि वर्तमान में उजाड एवं निर्जन स्थान हो चुका है।

उसका चयन कायाकल्प के अंतर्गत किया जाकर विकास यात्रा के अंतर्गत नवांकुर संस्था राजवाडा चौक सेवा समिति एवं स्थानिय देलमी की प्रस्फुटन समिति ने श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर आगामी वर्षो में इस पौराणिक स्थान को रमणीय क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया गया एव  नागरिकों ने श्रमदान कर  रामकुल्ला स्थान के कायाकल्प में अपनी सहभागिता प्रदान की कार्यक्रम में जन अभियान परिषद की विकास खंड अधिकारी रजनी यादव, कार्यक्रम संयोजक नवनीत जैन, देलमी संस्था के मुकेश ठाकुर, मेन्टर्स कैलाश रावत, पूजा व्यास तथा प्रस्फुटन समिति से जयश्री राठौड, अभिजीत चंदेल, प्रकाश चौधरी, शाहरूख पटेल, निमिता सेन, दीपक गेहलोद आदि कई कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। यह जानकारी नवनीत जैन ने
दी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *