सीएम राइस स्कूल निवास में कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों का हुआ विदाई समारोह
जबलपुर
CM RISE शासकीय मॉडल स्कूल निवास मैं प्रभारी प्राचार्य वेदप्रकाश अवधिया की उपस्थिति में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के माध्यम से सरस्वती पूजन कराया गया एवं उसके पश्चात कक्षा 12वीं के विद्यार्थी द्वारा विद्यालय के प्राचार्य को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
साथ ही स्वागत की बेला में समस्त शिक्षकों का तिलक वंदन लगाकर स्वागत किया गया। इसी कृम में आगे बढ़ाते हुए कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा समस्त कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का तिलक बंधन लगाकर स्वागत किया गया इसके पश्चात कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। उसी दौरान कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जैसे -कुर्सी दौड़ ,शिक्षकों का अभिनय, नृत्य प्रदर्शन, गुब्बारा दौड़ इत्यादि।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में प्राप्त अनुभव एवं शिक्षकों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन साझा किए गए। विद्यार्थियों ने बताया कि किस तरह समय-समय पर शिक्षकों द्वारा उनको सहयोग दिया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री प्रभात गोलिया , कुमारी भावना पांडे, श्री रोहिताष सिंगरौरे, श्रीमती ज्योति यादव, कुमारी कविता कछवाहा, श्री गोपाल उवेती, श्रीमती अनामिका राय, श्रीमती अनीता शांडिल्य , श्री नरेश इरपाचे , श्री संत प्रकाश उइके, श्रीमती शिखा पटेल , श्री धरम सिंह मार्को , श्री सुरेंद्र पारधी, कुमारी सुमिता खेस्स, श्रीमती रोशनी झारिया, कुमारी राशि मिश्रा , श्रीमती लक्ष्मी रैदास, कुमारी तनिष्का दुबे एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।