November 15, 2024

यूपी में हर 15 किमी पर चार्जिंग स्टेशन बनेगा, हर जिले में वाहन स्क्रैप सेंटर

0

यूपी
केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आने वाला वक्त ई- वाहनों व ग्रीन ऊर्जा का है और यूपी की भूमिका बहुत अहम होगी। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार हर जिले में कबाड़ हो चुके वाहनों के लिए स्क्रैप सेंटर, वाहन टेस्टिंग यूनिट व ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का कलस्टर बनाए। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में एसी एयरपोर्ट की तर्ज पर बस पोर्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए उनका मंत्रालय पैसे की कोई कमी नहीं आने देगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया उनकी सरकार हर 15 से 20 किमी पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना पर काम कर रही है।

 वैश्विक निवेशक सम्मेलन में शनिवार को यहां ई-मोबिलिटी, व्हीकल्स एंड फ्यूचर सत्र में गडकरी ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जो विजन है उसके चलते यूपी की तस्वीर अब बदलने लगी है। एक्सप्रेस हाईवे पर योगी  के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की गाड़ी फुल स्पीड से दौड़ रही है। उनके प्रयास से उत्तर प्रदेश को भुखमरी, गरीबी और बेरोजगारी से पूर्ण मुक्ति मिलेगी। उन्होंने ग्रीन हाइड्रोजन की चर्चा करते हुए कहा कि अब हमें देश को ऊर्जा निर्यात करने वाला देश बनाना है और इस सपने में अहम भूमिका निभाने की क्षमता यूपी में है। निवेशकों के लिए यूपी में निवेश का स्वर्णिम अवसर है। केंद्र की स्क्रैप नीति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि 45 लाख पुराने वाहन स्क्रैप होंगे तो कल पुर्जे 30 प्रतिशत सस्ते हो जाएंगे।

प्रदेश में लंदन मॉडल की तर्ज पर चलें लग्जरी बसें:
गडकरी ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि लंदन माडल के तहत सात-आठ निजी निवेशकों से लग्जरी बसें चलवाई जाएं। लोग निजी वाहन छोड़ इसमें आरामदेह यात्रा करेंगे। इसमें ड्राइवर कंपनी का व कंडक्टर सरकार को होगा। निश्चित किराया यात्री कंपनी को देगा। उसमें कुछ निश्चित रकम सरकार को मिलेगी। सारे आपरेटरों की बसें एक रंग में होंगी। टिकट की बजाय कार्ड सिस्टम होने से इसमें कोई कंडक्टर नहीं होगा। सरकार का एक भी रुपया खर्च नहीं होगा और सौ दो सौ करोड़ का निवेश आ जाएगा। आने वाले समय में यूपी में गोरखपुर, कानपुर, फतेहपुर, गाजियाबाद इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के हब बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में यह क्षमता है कि वह देश के उर्जा आयात में दो लाख करोड़ रुपये तक की कमी ला सकता है।

लग सकती हैं एथनॉल की 500 डिस्टलरी:
गडकरी ने कहा कि 75 डिस्टलरी के जरिये उत्तर प्रदेश 250 करोड़ लीटर एथेनॉल की आपूर्ति करता है। अभी एथेनाल की काफी कमी है, ऐसे में उत्तर प्रदेश में 500 डिस्टलरी लग सकती हैं। गांव में एथेनॉल पंप शुरू हुए तो अर्थव्यवस्था बदल सकती है।

सिंगापुर के उद्यमियों के साथ 29 हजार करोड़ के 20 एमओयू
 समिट के बीच मुख्यमंत्री योगी ने सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि भारत की आजादी में सिंगापुर का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि सहयोगी देश के तौर पर सिंगापुर समिट-23 से जुड़ने वाला सबसे पहला देश है।  17 उद्यमियों के साथ सीएम योगी से मुलाकात करने पहुंचे सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग ने कहा कि हमने 29 हजार करोड़ के 20 एमओयू साइन किए हैं। हमारे यहां के उद्यमी शिक्षा, स्मार्ट सिटी, सेफ सीटी, वेस्ट मैनेजमेंट, डाटा सेंटर सहित कई अन्य क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश औद्योगिक नीति की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से जिस तरह से निवेशकों को सहयोग मिल रहा है उससे अन्य निवेशक भी उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगे। सिंगापुर के उच्चायुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश मुझे अपने दूसरे घर जैसा लगता है। यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *