क्रूड ऑयल का भाव लाल निशान पर, देश में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई चेंज नहीं
नई दिल्ली
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में लगातार गिरावट जारी है, क्रूड ऑयल का भाव लाल निशान पर पहुंच गया है , बीते 24 घंटे में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 79.30 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल 85.95 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है लेकिन इसके बावजूद आज भी भारतीय तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई चेंज नहीं किया है। मालूम हो कि देश में मई 2022 के बाद से तेल के दामों में कोई चेंज नहीं हुआ है और आज भी चारों महानगरों समेत समस्त राज्यों में तेल के भाव स्थिर हैं , जिससे लोगों को राहत मिली हुई है।