एक भी पात्र हितग्राही शासन की योजना से वंचित नहीं रहे : सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया
भोपाल
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया के कहा है कि ग्राम पंचायत में एक भी पात्र हितग्राही शासन की योजना से वंचित नहीं रहे। ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव इसे सुनिश्चित करें, यह उनकी जिम्मेदारी है। मंत्री डॉ. भदौरिया रविवार को भिंड जिला के अटेर विकासखण्ड के ग्राम बलारपुरा में विकास यात्रा को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने विण्डवा, खिपौना एवं मघेरा ग्राम में भी जन-संवाद किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं और ग्रामों में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी दी।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामों में विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया। उन्होंने ग्राम बलारपुरा में 7 लाख 8 हजार, ग्राम विण्डवा में 3 लाख 53 हजार, ग्राम मघेरा में 19 लाख 95 हजार और ग्राम खिपौना में 4 लाख 87 हजार रूपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन यात्रा में साथ थे।