कंगाल करने वाले इन चार शेयरों में लौटी तेजी, करने लगे मालामाल
नई दिल्ली
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच चार ऐसे स्टॉक्स हैं जो पहले निवेशकों को कंगाल कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते तेजी के ट्रैक पर लौटे तो अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न भी दिया। इनमें से दो पिछले एक साल से अपने निवेशकों को कंगाल कर रहे थे और दो मालामाल। ये स्टॉक हैं पॉलिसी बाजार, पेटीएम, अडानी पोर्ट्स और अडानी इंटरप्राइजेज।
अडानी ग्रुप निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए करने जा रहा यह उपाय
24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई और 27 जनवरी से अडानी ग्रुप के मालामाल करने वाले स्टॉक अैंधेमुंह गिरने लगे। दस दिन में ही निवेशक कंगाल हो गए, लेकिन पिछले हफ्ते अडानी एंटरप्राइजे और अडानी पोर्ट्स ने अच्छी उछाल दर्ज की। वहीं, पिछले साल तक पेटीएम और पॉलिसी बाजार के शेयरों ने अपने निवेशकों ने खूब नुकसान कराया, लेकिन ये दोनों स्टॉक्स पिछले हफ्ते अच्छी बढ़त बनाने में कामयाब रहे।
बदहाल अडानी के ये दो स्टॉक ने दिया अच्छा रिटर्न
अडानी एंटरप्राइजे एक हफ्ते में 16 फीसद से अधिक चढ़ा। जबकि, पिछले 5 दिन में इसने 26 फीसद की उड़ान भरी है। हालांकि, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की काली छाया में यह स्टॉक एक महीने में 50 फीसद से अधिक टूट चुका है। 14 फरवरी 2022 को इस स्टॉक का मूल्य 1663.95 रुपये था और 24 जनवरी 2023 को 3442 रुपये। यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले तक अडानी एंटरप्राइजेज अपने निवेशकों को दोगुना से अधिक रिटर्न दे रहा था। मालामाल करने वाला यह स्टॉक 24 जनवरी 2023 के बाद कंगाल करने लगा। अब यह धीरे-धीरे अपने निवेशकों का भरोसा जीत रहा है।इसी तरह अडानी पोर्ट्स ने पिछले 5 दिन में 17 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की है। यह स्टॉक 13 जनवरी 2022 को 794.65 रुपये पर था और अब 584 रुपये का है। एक महीने में 26 फीसद से अधिक टूट चुका है।
गिरावट का ट्रैक छोड़ तेजी के ट्रैक पर पॉलिसी बाजार
पॉलिसी बाजार (PB Fintech Share Price) उन स्टॉक्स में से है, जो पिछले एक साल से कंगाल कर रहे थे, लेकिन पिछले 5 दिन से यह स्टॉक अपने निवेशकों को मुस्कराने का मौका दे रहा है। 5 दिन में इसने 20 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की है। इस अवधि में यह शेयर 429.80 रुपये से 517 रुपये पर पहुंच गया है। अगर, 18 नवंबर 2021 से अब तक की बात करें तो यह शेयर 61 फीसद से अधिक टूट चुका है। यानी कंगाल करने वाला यह शेयर अब अपने निवेशकों को इस साल मालामाल कर रहा है।
पेटीएम कर रहा था कंगाल, अब करने लगा मालामाल
शुक्रवार को पेटीएम के शेयर करीब 8 फीसद गिरकर 650.75 रुपये पर बंद हुए थे। इसके बावजूद पिछले 5 दिन में इस स्टॉक ने 19 फीसद से अधिक का रिटर्न देने में में कामयाब रहा। अगर इसके शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो पेटीएम (One97 Communications Share Price) के शेयर इस साल अब तक 22 फीसद से अधिक चढ़ चुके हैं। हालांकि यह पिछले एक साल में करीब 25 फीसद टूट चुका है। 14 फरवरी 2022 को यह शेयर 863.50 रुपये से 438.35 रुपये तक आ गया था। पिछले साल 24 नवंबर के बाद इसमें बढ़त देखने को मिल रही है और यह 441.10 रुपये से 650.75 रुपये के लेवल पर पहुंच चुका है।