November 18, 2024

विकास यात्रा से सरकार की योजनाओं का आमजन को मिल रहा है लाभ : ऊर्जा मंत्री तोमर

0

2 करोड 64 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर  में विकास यात्रा के 8वें दिन यात्रा का शुभारंभ वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई समाधि  पर श्रद्धा सुमन अर्पित  कर किया। उन्होंने  कहा कि आमजन को विकास यात्रा का लाभ मिल रहा है। पिछले दिनों निकाली गई विकास यात्रा के दौरान सीवर, साफ सफाई व विद्युत की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हुआ।  सडक और  नाली निर्माण  के भूमि-पूजन होने से इनका लाभ आने वाले दिनों में मिलेगा। यात्रा आमजन के भविष्य को संवारने वाली यात्रा साबित हो रही है। मंत्री तोमर वार्ड 32 में 2 करोड 64 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने विकास यात्रा के दौरान रानी लक्ष्मी बाई कॉलोनी गंगा दास की बड़ी शाला में संत समाज का सम्मान कर उनके साथ भजन भी गाये।  साथ ही उन्होंने कॉलोनी में निवासरत सफाई दूत के नाम से जाने वाले आर.जी. ठकेले द्वारा स्वच्छता के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए उनका सम्मान शॉल-श्रीफल देकर किया। साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा से सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित रहे लोगों को योजनाओं से जोडने का यह महत्वपूर्ण अभियान है। यात्रा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र वितरण तथा स्कूलों और कोचिंग सेंटर में पहुँच कर शिक्षकों का सम्मान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *