November 18, 2024

अमेरिका ने चौथी बार अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मारा, इस बार अष्टकोणीय था आकार, कनाडा बॉर्डर पर था ‘UFO’

0

अमेरिका
अमेरिका ने एक हफ्ते के भीतर चौथी बार फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया है, जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं, कि आखिर अमेरिका के आसमान में आने वाले फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स क्या हैं और उन्हें कौन भेज रहा है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है, कि इन ये फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स बिना किसी इंसान के होते हैं और इस बार अमेरिकी सैन्य लड़ाकू विमानों ने हूरोन झील के पास एक अष्टकोणीय वस्तु को मार गिराया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है, कि इस महीने ये चौथी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट है, जिसे मार गिराया गया है और अमेरिका की सुरक्षा बल हवाई खतरों से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर है।

एक और फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मारा गया
रिपोर्ट के मुताबिक, नाम न छापने की शर्त पर एक अमेरिकी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया, कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑब्जेक्ट को गोली मारने का आदेश दिया था, क्योंकि यह मिशिगन के ऊपरी प्रायद्वीप और यूएस-कनाडा सीमा पर हूरोन झील के पास से गुजर रही थी। वहीं, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, कि ये फ्लाइंग ऑब्जेक्ट का आकार अष्टकोणीय था, जिसमें तार लटके हुए थे, हालांकि कोई पेलोड नहीं था। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा, कि यह सैन्य खतरा पैदा नहीं कर रहा था और इस फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के पास सर्विलांस कैपेसिटी भी नहीं था। लेकिन, ये घरेलू हवाई यातायात में संभावित रूप से खतरा पैदा कर सकता था। वहीं, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, कि एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट मोंटाना के ऊपर से गुजर रहा था, जिसके बाद अमेरिकी हवाई यातायात को बंद करना पड़ा था।

एक महीने में चौथी घटना
अमेरिका के आसमान में उड़ने वाली ये फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पिछले एक हफ्ते की चौथी घटना है, जिसे उत्तरी अमेरिका में नष्ट किया गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने पहली फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की पहचान एक चीनी सर्विलांस गुब्बारे के रूप में की, और इस घटना ने बीजिंग के साथ अमेरिकी संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा, कि चौथी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को 20,000 फीट (6,100 मीटर) की ऊंचाई पर अमेरिकी हवाई क्षेत्र में एक सिडविंडर मिसाइल का उपयोग करके मार गिराया गया है। वहीं, मिशिगन (जहां ये घटना हुई) की सांसद एलिसा स्लोटकिन ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, कि अमेरिकी वायु सेना और नेशनल गार्ड के पायलटों ने ऑब्जेक्ट को मार गिराया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "इस मिशन को अंजाम देने वाले सभी लोगों ने शानदार काम किया।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *