नेपाल से बिहार तक बिक रहा गोरखपुर का ‘दिल’, वेलेंटाइन वीक में बढ़ी डिमांड
गोरखपुर
वेलेंटाइन वीक में प्रेम के प्रतीकों की जबर्दस्त डिमांड रहती है। बात अगर दिल की हो तो फिर क्या कहना। तारामंडल क्षेत्र में रेडीमेड कारोबारी विनोद मौर्या ने वेलेंटाइन वीक के मिजाज को भांपते हुए दिल को केन्द्रित कर कुशन और अन्य उत्पाद मार्केट में लांच किया है। डिमांड ऐसी है कि गोरखपुर में बना दिल वाला कुशन बिहार, पूर्वांचल के साथ नेपाल में भी हाथों हाथ बिक रहा है। विनोद पिछले दो महीने में पांच लाख का कारोबार कर चुके हैं।
रेडीमेड का काम करने वाले विनोद कुमार मौर्या पिछले 10 वर्षों से इस कारोबार से जुड़े हुए। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने बड़े पैमाने पर टी-शर्ट का कारोबार किया था। वेलेंटाइन वीक को देखते हुए उन्होंने बीते साल फरवरी में दिल के आकार को केन्द्रित कर कुशन बनाया था। जिसकी खूब डिमांड रही थी। इसी डिमांड को देखते हुए विनोद ने इस बार बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन किया। पहले से ऑर्डर की डिलीवरी तो हुई ही, नये ऑर्डर भी खूब मिले। गिफ्ट सेंटर वाले भी इसकी डिमांड कर रहे हैं। डिमांड को देखते हुए 24 से अधिक कारीगर दिन-रात काम कर रहे हैं। विनोद बताते हैं कि ‘बिहार, पूर्वांचल, लखनऊ से लेकर नेपाल में दिल वाले कुशन की जबरदस्त डिमांड है। फुटकर कारोबारियों को इसे काफी कम लागत में मुहैया करा रहे हैं। वेलेंटाइन वीक में इन्हें 200 से 300 फीसदी का मुनाफा हो रहा है। पिछले दो महीने में करीब पांच लाख रुपये के माल की डिलीवरी कर चुके हैं। ऐसे कामों को देखते हुए बाघागाड़ा में नई यूनिट डाल रहे हैं।’
दिल के साथ फोटो चस्पा करा रहे युगल
दिल वाले कुशन के साथ युवाओं द्वारा फोटो भी प्रिंट कराया जा रहा है। कई नवदंपतियों ने तो जोड़े का फोटो चस्पा कराया है। विनोद बताते हैं कि फोटो वाला कुशन डेढ़ से दो सौ रुपये में तैयार हो जाता है। कारीगर मनोज मौर्या बताते हैं कि गुजरात और हैदराबाद में बनी मशीनों से दिल के आकार कुशन बनाया जा रहा है। एक मिनट में फोटो वाला कुशन तैयार हो जाता है। फोटो वाले कुशन का 80 से 100 रुपये का चार्ज लेते हैं। फोटो फ्रेम के साथ दिवाल घड़ी की भी अच्छी मांग है। यह घड़ी 400 से 600 रुपये में बिक रही है।