CM शिवराज का सवाल : कमलनाथ बताएं सहरिया बैगा को क्यों नहीं दे रहे थे एक हजार रुपए
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया है कि वे 15 माह की कांग्रेस सरकार में सहरिया, बैगा, भारिया वर्ग की आदिवासी महिलाओं को दिए जाने वाले एक हजार रुपए की राशि क्यों नहीं दे रहे थे? यह बताएं। चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार की जनहित योजनाएं बंद करने का काम कमलनाथ सरकार में हुआ है। एक हजार रुपए मिलने पर आदिवासी महिलाएं अपने परिवार का भरण पोषण और अन्य दैनंदिन आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेती थीं, जिसे रोकने का काम कमलनाथ सरकार ने किया है। इसकी वजह बताएं।
इधर, नाथ का सवाल…कहां है गोकुल गांव
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि गोकुल ग्राम कहां है। नाथ ने ट्वीट में सीएम पर आरोप लगाया कि आपने तो गो माता के नाम पर भी झूठ बोला है। भाजपा के घोषणापत्र में आपने वादा किया था कि स्वदेशी नस्लों के संरक्षण और प्रचार के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय गोकुल मिशन की तर्ज पर 50 गोकुल ग्रामों का विकास अगले पांच सालों में किया जाएगा। जवाब दीजिए कहां है ये गोकुल ग्राम।