November 18, 2024

बसई में रेलवे स्टापेज क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

0

दतिया में 9वें दिन भी गाँव-गाँव जारी विकास यात्रा

भोपाल

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बसईवासियों के लिये रेलवे स्टापेज की सुविधा बहुत बड़ी सौगात है। डॉ. मिश्रा ने बसई रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा आज दतिया जिले के बसई में विकास यात्रा के साथ पहुँचे।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि जल्द ही बसई में यात्रियों की सुविधा के लिये फूटओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जायेगा। बसई में स्टापेज बन जाने से क्षेत्रवासियों को एक साथ दो राजधानियों से जोड़ने वाली सुविधा मिल गई है। अब बसई के लोगों को भोपाल के साथ ही दिल्ली आवागमन में भी सुविधा होगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा में ग्राम बसई, ठाकुरपुरा लखनपुरा में विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्रामीणों को हितलाभ भी वितरित किये।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास यात्रा में जनता को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जनता से आहवान किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी होने पर वे सीधे अवगत करा सकते है। उन्होंने इस संबंध में भी जन-सामान्य से चर्चा कर जानकारी भी ली। डॉ. मिश्रा ने विकास यात्रा में बुजुर्गों को सम्मानित भी किया।

लगभग 2 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास यात्रा में सोमवार को ग्राम लखनपुर में 49 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप-स्वास्थ्य केंद्र का भूमि-पूजन किया। उन्होंने 56 लाख रूपये से खेल मैदान, यात्री प्रतीक्षालय, नाली और सीसी रोड निर्माण, माता मंदिर की बाउंड्री वॉल तथा लाइटिंग जैसे विभिन्न विकास कार्य कराने की घोषणा की। डॉ. मिश्रा ने ग्राम सतलोन में 62 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन, सीसी रोड, ग्राम बरधुआ में 65 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन, सीसी रोड और स्कूल की बाउंड्री वॉल निर्माण तथा ग्राम जैतपुरा में 14 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन और सीसी सड़क का भूमि-पूजन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *