November 18, 2024

ऊर्जा मंत्री तोमर ने विकास यात्रा के दौरान वार्ड-2 में किया एक करोड से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

0

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नेतृत्व में निकाली जा रही विकास यात्रा सोमवार को उपनगर ग्वालियर के वार्ड-2 उरवाई गेट पर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई। विकास यात्रा के दौरान एक करोड से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम जनजीवन को सुव्यवस्थित और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से निकाली गयी विकास यात्रा का आमजन द्वारा दिल से अभिवादन किया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री तोमर द्वारा विकास यात्रा के दौरान सड़क, सीवर, पानी, बिजली, राशन वितरण, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएँ सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के लिए सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए गए। साथ ही राशन, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र सौंपे। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि सिंधिया नगर और रामपुरी में घरों के ऊपर से निकली हुई हाइटेंशन लाइन को हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे अब आप अपने मकान को बहुमंजिला बना सकेगें। सफाई संरक्षक श्रीमती बेबी करोसिया को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया।

विकास यात्रा के नौवें दिन वार्ड क्रमांक-2 के सिंधिया नगर, प्रगति नगर, सिंधु नगर रामपुरी, भूतेश्वर कॉलोनी, सुनार की बगिया एवं पंचशील नगर सहित विभिन्न क्षेत्रो में सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य विकास कार्यो का भूमि-पजन एवं लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा दिनांक 14 फरवरी मंगलवार को वार्ड-9 में सुबह 9 बजे भैरव मंदिर से प्रारंभ होगी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *