WPL Auction में बिकी महिला खिलाड़ियों की सूची, जानिए किसे किस टीम ने कितनी रकम में खरीदा
नई दिल्ली
वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन सत्र के लिए सोमवार 13 फरवरी को मुंबई में ऑक्शन का आयोजन हुआ, जो एक तरह से मेगा ऑक्शन था, क्योंकि सभी टीमों ने अपनी फुल स्क्वॉड को तैयार किया। कुल 87 खिलाड़ी इस ऑक्शन में बिके, जिसमें 30 ओवरशीज और बाकी भारतीय कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी थे। हर टीम में 6 ओवरशीज और बाकी भारतीय खिलाड़ी शामिल रहीं।
हालांकि, तीन टीमों ने 18-18 खिलाड़ी खरीदे, जबकि यूपी वॉरियर्स 16 और मुंबई इंडियंस 17 खिलाड़ी खरीद पाई। वहीं, दिल्ली, बेंगलुरु और गुजरात ने अपनी फुल स्क्वॉड तैयार की। भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना को आरसीबी ने सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। ऐसे में जान लीजिए कि ऑक्शन के बाद टीम के हिसाब से कौन सा खिलाड़ी कितनी रकम में किस टीम से जुड़ा है।