आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली से पटना कब आएंगे? तेजस्वी ने दिया जवाब
नई दिल्ली
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भारत लौट आए हैं। अभी वे दिल्ली में रहकर आराम कर रहे हैं। उनके समर्थक और बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता लालू के बिहार आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, लालू यादव फिलहाल पटना नहीं आ रहे हैं। यह बात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कही है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को दिल्ली में अपने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात की। लालू के सिंगापुर से आने के बाद तेजस्वी पहली बार उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत काफी बढ़िया है। उनके स्वास्थ्य में बेहतर सुधार आया है। डॉक्टरों की एडवाइजरी का पालन किया जा रहा है।
जब उनसे पूछा गया कि लालू यादव पटना कब आएंगे, तो तेजस्वी ने कहा कि उन्हें अभी सतर्कता रखने के लिए कहा गया है। सर्जरी होने के बाद इंफेक्शन का खतरा रहता है। ऐसे में उनका ख्याल रखना पड़ रहा है। इस वजह से वे सार्वजनिक रूप से लोगों से नहीं मिल रहे हैं। उनके जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर पटना लौटने की उम्मीद है।