November 18, 2024

अडानी मामले में कुछ भी डरने या छिपाने के लिए नही-अमित शाह

0

नईदिल्ली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि किस तरह इस साल के विधानसभा चुनावों के साथ ही साल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के सामने कोई चुनौती नहीं है। पढ़िए अमित शाह के इंटरव्यू की बड़ी बातें

अडाणी मुद्दा: अडाणी मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है। कैबिनेट का सदस्य होने के नाते इस समय इस मुद्दे पर मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं होगा। परन्तु इसमें भाजपा के लिए कुछ छुपाने के लिए नहीं है और न ही किसी बात से डरने की जरूरत है।

2024 लोकसभा चुनाव: 2024 में कोई स्पर्धा नहीं है, देश एकतरफा मोदी के साथ आगे बढ़ रहा है। देश की जनता को तय करना है, अभी तक तो लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी का लेबल जनता ने किसी को नहीं दिया है।

संसद में अमर्यादित बयानबाजी: संसद की कार्यवाही एक्सपंज वाक्यों से भरी पड़ी है। संसद में नियमों के हिसाब से बहस करनी होती है, संसदीय भाषा में करनी होती है।

इस बार भी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनेगी. अमित शाह ने कहा कि इस बार बीजेपी का त्रिपुरा में सबसे अच्छा प्रदर्शन होगा. बीजेपी इस बार पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेगी और हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा. इतना ही नहीं अमित शाह ने दावा किया कि इस साल होने वाले चुनावों में कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी.

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव, पीएफआई, बीजेपी में परिवारवाद, राहुल गांधी छवि, खालिस्तान, हिंडनबर्ग-अडानी विवाद, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन, जी-20 समिट की अध्यक्षता और शहरों के नाम बदलने जैसे मुद्दों पर बात की. इस दौरान शाह ने कहा, इस बार बीजेपी से त्रिपुरा में सभी पार्टियां भयभीत हैं. यही वजह है कि राज्य में लेफ्ट पार्टी भी इस बार कांग्रेस के साथ आ गई है.

हम मुगलों के योगदान को हटाना नहीं चाहते- अमित शाह

जब शहरों के नाम बदलने को लेकर अमित शाह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम मुगलों के योगदान को नहीं हटाना चाहते हैं. न ही किसी के योगदान को हटाना चाहते हैं. लेकिन इस देश की परंपरा को अगर कोई स्थापित करना चाहते हैं तो इसमें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. हमने एक भी शहर ऐसा नहीं है, जिसका नाम पुराना हो और हमने नाम बदला हो. हमने बहुत सोच समझकर हमारी सरकारों ने फैसला किया है. राज्यों के पास इसका वैधानिक अधिकार है.  

अमित शाह का कहना है यह पहली बार नहीं है। बीबीसी की डॉक्युमेंट्री और हिंडनबर्ग रिपोर्ट के विदेशी साजिश होने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि 2002 से ही ये मोदी के पीछे पड़े हैं, लेकिन सत्य हमेशा नए ओज के साथ सामने आता है। भाजपा प्रवक्ता की ओर से डॉक्युमेंट्री और रिपोर्ट को विदेशी साजिश बताए जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि मेरा इस पर कुछ नहीं कहना है। भाजपा के प्रवक्ता ने अपनी बात कह दी है, लेकिन मैं यह कहूंगा कि ये लोग 2002 से ही पीछे पड़े हैं।

अमित शाह ने अडानी के मुद्दे पर भी खुलकर बात की। उन्होंने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि अडानी के मसले पर हमारे पास कुछ भी डरने या छिपाने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के पास कुछ भी है तो वे उसे लेकर अदालत जा सकते हैं। अमित शाह ने कहा कि यदि कांग्रेस को कुछ भी गलत लगता है तो वे अदालत में जा सकते हैं, लेकिन वे वहां नहीं जाते हैं। अमित शाह ने कहा कि पेगासस में भी कुछ लोग कोर्ट गए थे, लेकिन कुछ नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अदालतें तो हमारे कब्जे में नहीं हैं। यदि विपक्ष को कुछ लगता है तो वे अदालत में जा सकते हैं।

हमने त्रिपुरा में हिंसा खत्म की- अमित शाह

अमित शाह ने कहा, हमने त्रिपुरा से हिंसा को खत्म कर दिया. इतना ही नहीं हम ड्रग्स का काम करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं. आज नॉर्थईस्ट में शांति है. हमारी सरकार ने उग्रवादियों से एग्रीमेंट किए हैं. 8000 से ज्यादा उग्रवादियों ने सरेंडर कर दिया. नॉर्थईस्ट के इलाके को पहले बंद के लिए जाना जाता था, आज वहां विकास हो रहा है.

अमित शाह ने बताया कि पिछले 9 साल में पीएम मोदी ने नॉर्थ ईस्ट का 51 बार दौरा किया. आजादी के बाद कोई भी प्रधानमंत्री इतनी बार नॉर्थ ईस्ट नहीं गया. पिछले 9 वर्षों में, पूर्वोत्तर की स्थानीय भाषाएं मजबूत हुई हैं, प्राथमिक शिक्षा भी क्षेत्रीय भाषाओं में दी जा रही है. बीजेपी सरकार ने पूर्वोत्तर की पहचान को मजबूत किया है.

हमने पीएफआई पर बैन लगाया- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि हमने पीएफआई पर बैन लगाया है. मैंने पिछले दिनों कहा था कि कांग्रेस ने पीएफआई कैडर के खिलाफ लगे अलग अलग केसों को खत्म करने का प्रयास किया. कोर्ट ने इसपर रोक भी लगाई. मैंने सच बोला है, इसमें पता नहीं कांग्रेस नेताओंं को बुरा क्यों लग रहा है. हमने कठोरता से पीएफआई पर बैन लगाया है. इसका किसी ने कोई विरोध नहीं किया.

अमित शाह ने कहा कि मैंने पुत्तूर तालुक में भारत माता मंदिर का उद्घाटन किया. इससे अगर किसी को परेशानी होती है, तो मैं उसका स्वागत करता हूं. कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बन रही है. मैं पिछले 2 महीने में 5 बार कर्नाटक गया हूं, वहां हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में बन रही है.

बीजेपी में परिवारवाद पर क्या बोले अमित शाह?

अमित शाह ने कहा, हमारी पार्टी में दूसरी और पीढ़ी के नेता हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का बेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा, या पूरा परिवार सांसद या विधायक बन जाएगा. परिवारवाद को लेकर ये कैसी तुलना है?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *