November 17, 2024

Realme 10 Pro Coca-Colaकी सेल भारत में शुरू, जानें खासियत और कीमत

0

मुंबई

Realme ने Realme 10 Pro Coca-Cola Edition फोन पिछले हफ्ते पेश किया था. अब इसको बिक्री के लिए पेश किया गया है. Realme 10 Pro कोका-कोला एडिशन फोन को आज यानी 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है.

कस्टमर्स इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट या ऑथोराइज्ड ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत कंपनी ने 20,999 रुपये रखी है. Realme ने घोषणा की है कि इस फोन के केवल 1000 यूनिट्स को ही बेचा जाएगा.

इस स्मार्टफोन को फ्लैश सेल मॉडल के तहत पेश किया जा रहा है. आपको बता दें कि रेगुलर Realme 10 Pro की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. यानी कोका-कोला एडिशन की कीमत 1000 रुपये ज्यादा है. इसका डिजाइन कोका-कोला क्लासिक रेड और ब्लैक से इंस्पायर्ड है.

क्या है खास?

इसमें यूजर्स को कस्टमाइज्ड UI सिस्टम मिलेगा. इसमें लॉक स्क्रीन से लेकर डायनेमिक चार्जिंग इफैक्ट तक यूजर्स को मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को कस्टमाइज्ड रिंगटोन और दूसरे साउंड इफैक्ट्स मिलेंगे. इसके बाकी के स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर एडिशन की तरह ही है.

Realme 10 Pro Coca-Cola एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स

Realme 10 Pro Coca-Cola एडिशन में 6.72-इंच की full HD+ डिस्प्ले दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1080×2400 है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर 8GB रैम के साथ दिया गया है.

इसमें 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. मेमोरी को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. Realme 10 Pro Coca-Cola एडिशन Android 13 बेस्ड Realme UI पर काम करता है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा Geco Micro GC02M1 सेंसर के साथ दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *