November 17, 2024

प्रयागराज में राहुल गांधी के प्लेन को उतारने की नहीं मिली इजाजत..भड़की कांग्रेस ने कहा- उनकी लोकप्रियता से डर गई है BJP

0

नई दिल्ली
 कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को कल देर रात वाराणसी हवाईअड्डे पर उतरने की इजाजत नहीं दी गयी और ऐसा बदले की भावना से किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को उनके वायनांड संसदीय क्षेत्र से लौटने पर यहां हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन हवाईअड्डा प्राधिकरण ने "अंतिम समय पर" विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी। राय ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य नेता अपने नेता की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर थे लेकिन उनके विमान को हवाईअड्डे पर उतरने नहीं दिया गया , फलस्वरूप उन्हें (गांधी को) राष्ट्रीय राजधानी लौटना पड़ा।

राय ने कहा कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख गांधी मंगलवार को प्रयागराज के कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में एक समारोह के लिए प्रयागराज जाने वाले थे। वाराणसी हवाईअड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने   कहा कि राहुल गांधी के आने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। उन्होंने कहा कि अंतिम समय में उन्हें फ्लाइट कंट्रोलर से सूचना मिली कि गांधी का हवाईअड्डे पर उतरने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।  

पीएम मोदी ने मेरा अपमान किया..संसद में उठे नेहरू मुद्दे पर बोले राहुल गांधी
बता देंकि राहुल गांधी काफी दिनों से द्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री पर हावी रहे है।  जिसके बाद पीएम मोदी ने भी   भाषण देते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला किया था।  इसे लेकर राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में उन्हें सीधे तौर पर अपमानित किया है।  गांधी ने कहा कि वह (मोदी) कहते हैं कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? इस तरह देश के प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर मेरा अपमान किया, लेकिन उनके शब्दों को सदन की कार्यवाही से नहीं हटाया गया, जबकि मेरे मर्यादित भाषण को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *