महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहेंगे
ओंकारेश्वर
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 16 फरवरी से पांच दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा। एकादशी द्वादशी और त्रयोदशी को महाशिवरात्रि का मुख्य दिन रहेगा। चतुर्दशी और अमावस्या को समापन होगा। महाशिवरात्रि पर मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे। मंदिर ट्रस्ट के सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन, श्रीजी मंदिर के व्यवस्थापक आशीष दीक्षित ने बताया कि शिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग मंदिर प्रातः चार बजे खोल दिया जाएगा। दिनभर शिवभक्त दर्शन करेंगे। रात्रि में तीन बजे तक पट बंद होंगे। इसके बाद सुबह चार बजे से फिर खुल जाएंगे।
फलाहारी भंडारे का होगा आयोजन
महानिर्वाणी अखाड़े के महंत कैलाश भारती ने बताया-महाशिवरात्रि पर्व चार बजे महानिर्वाणी अखाड़े के संत मंडल के द्वारा ढोल-ढमाकों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। सैकड़ों संत व संन्यासी भाग लेंगे। अन्नपूर्णा आश्रम के स्वामी सच्चिदानंद गिरी महाराज ने बताया कि इस वर्ष भी इंदौर के भक्तों के द्वारा फलाहारी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मार्कंडेश्वर महादेव पर वैदिक ब्राह्मणों द्वारा पूजन- पाठ के साथ रुद्राभिषेक किया जाएगा।
ओंकारेश्वर के घाटों पर विद्युत सज्जा
ओंकारेश्वर के प्रमुख स्थानों पर शिवालयों को विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा। बड़ी संख्या में शिव भक्तों के आने की व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। ओंकारेश्वर मंदिर व घाटों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। श्रीजी मंदिर में फूलों से शृंगार किया जाएगा। मेले के लिए नगर परिषद द्वारा मूलभूत सुविधाएं और साफ-सफाई की जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के लिए बल तैनात किया जाएगा। तहसीलदार उदय मंडलोई ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं की जा रही है।