November 17, 2024

26वीं राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता

0

भोपाल में चार स्थानों पर होंगी 15 फरवरी से खेल प्रतियोगिताएँ

भोपाल

वन विभाग द्वारा 26वीं राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में 15 से 17 फरवरी तक किया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से 15 खेल गतिविधियों में प्रतियोगिताएँ होगी। प्रतियोगिता में करीब 500 प्रतिभागी शामिल होंगे। सभी खेल प्रतियोगिताएँ भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम, अरेरा क्लब, प्रकाश तरण पुष्कर और खेल परिसर 74 बंगले में होंगी।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं खेल समन्वयक हरिशंकर मोहंता ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद 26वां अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 हरियाणा में 10 से 14 मार्च की अवधि में होगी। इसमें मध्यप्रदेश वन विभाग का दल भी शामिल होगा।

तीन दिन में होंगी खेल प्रतियोगिताएँ

राज्य स्तरीय वन, खेल-कूद प्रतियोगिता में भारोत्तोलन (पुरूष/महिला) और शक्ति तोलन (पुरूष/महिला) खेल भवन 74 बंगले, भोपाल में 15 से 17 फरवरी की अवधि में सुबह 9 बजे से शाम तक होगी। टेबिल टेनिस, कैरम, शतरंज, बेडमिंटन और एथलेटिक्स प्रतियोगिता 15 से 17 फरवरी तक टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में और लॉन टेनिस प्रतियोगिता अरेरा कॉलोनी में 15 से 17 फरवरी तक होगी।

प्रकाश तरण पुष्कर तुलसी नगर में तैराकी और टी.टी. नगर स्टेडियम में ब्रिज, रायफल शूटिंग, स्क्‍वैश और बिलियर्ड्स प्रतियोगिता 16 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम तक होगी।

तीसरे दिन 17 फरवरी को टी.टी नगर स्टेडियम में स्नूकर प्रतियोगिता रखी गई है। समापन समारोह शाम 4 बजे से टीटी नगर स्टेडियम में होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed