पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 270वें दिन भी कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली
आज पेट्रोल-डीजल के जारी नए रेट के मुताबिक देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल ₹79.74 लीटर है। वहीं सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। अगर पटना और पोर्टब्लेयर में पेट्रोल के रेट की तुलना करें तो करीब 23 रुपये का अंतर है।
दिल्ली में इस भाव पर मिल रहा तेल
आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। बता दें सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने रोजाना की तरह आज सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के नए रेट जारी की हैं।
दूसरी ओर ब्लूमबर्ग एनर्जी पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 85.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 78.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 270वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।