जन-कल्याण के साथ प्रदेश का हो रहा चहुँमुखी विकास- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
भोपाल
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का तेजी से चहुँमुखी विकास हो रहा है। जन-जन का कल्याण हो रहा है। आज मध्यप्रदेश विकास के अनेक मामलों में देश में पहले स्थान पर है। मंत्री डॉ. चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री चौहान द्वारा गरीब, किसान, महिला और युवाओं के लिए अनेक योजना चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दिन-रात काम कर रही है।
मंत्री डॉ. चौधरी मंगलवार को रायसेन जिले के साँची विकासखंड के ग्रामों में विकास यात्रा में जन-संवाद कर रहे थे।
विकास यात्रा ग्राम पग्नेश्वर से प्रारंभ होकर धनियाखेडी, चिरहोली-41, टपरा बैजाखेड़ा, उमरिया, सनखेड़ी ग्राम पहुँची। मंत्री डॉ. चौधरी ने यात्रा में चार करोड़ 20 लाख रूपये के विकास कार्यो का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी किया।