November 17, 2024

उमरिया जिले के ग्राम परासी में जन जातीय कार्य मंत्री सुमीना सिंह ने विकास यात्रा में ग्रामीणों को हितलाभ वितरित किए

0

भोपाल

जन-जातीय कार्य मंत्री सुमीना सिंह ने उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परासी में विकास यात्रा में शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस अवसर पर मंत्री सुसिंह द्वारा सीसी रोड निर्माण का भूमि-पूजन, सामुदायिक भवन का शिलान्यास, चेकडैम निर्माण कार्य का भूमि-पूजन, पुलिया निर्माण का शिलान्यास किया गया।

मंत्री सुसिंह ने कहा कि यह विकास यात्रा गाँव-गाँव से गुजरेगी जिसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ गाँव, गरीब तथा आमजन तक पहुँचाना तथा छूटे हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करना साथ ही स्थानीय समस्याओं का निराकरण करना है। किसानों को किसान सम्मान निधि, बच्चों को पढने के लिए पुस्तक, गणवेश, मध्याह्न भोजन, छात्र वृत्ति दी जा रही है। स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास यात्रा के माध्यम से हर गाँव पहुँचकर पात्र हितग्राहियों को लाभ लेने का अवसर दिया है।

प्रदेश सरकार गाँव गरीब के कल्याण के लिए संकल्पित है, सरकार महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण चाहती है, मुख्यमंत्री चौहान ने आयकर दाता तथा नौकरी वाली महिलाओं को छोड़कर सभी महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है। बैगा परिवार की महिला को आहार अनुदान योजना के तहत एक हजार रूपये प्रति माह प्रदान किए जा रहे हैं। विकास यात्रा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा के दौरान योजनाओं में हितग्राहियों का चयन तथा समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। विकास यात्रा में शामिल होने पहुँचे अतिथियों का ग्रामीणों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विभिन्न योजनाओ के हितलाभ वितरित किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *