November 17, 2024

हरदा में दिव्यांगों के नि:शुल्क उपचार के लिये होगा मेगा केम्प : कृषि मंत्री पटेल

0

दिव्यांग विद्यार्थियों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित

भोपाल

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि हरदा में दिव्यांगों के नि:शुल्क उपचार के लिये मेगा केम्प आयोजित किया जायेगा। कृषि मंत्री हरदा के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांग विद्यार्थियों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित कर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दिव्यांग विद्यार्थियों को तिलक लगा कर सम्मानित भी किया।

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि दिव्यांगों के कल्याण के लिये सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है। उन्हें विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम में हरदा विकासखण्ड के 73 दिव्यांग विद्यार्थियों को ट्राइसिकिल, व्हील-चेयर, बैसाखी, रोलेटर, सीपी चेयर, ब्रेल किट, ब्रेल केन, कान की मशीन और केलिपर्स जैसे आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये गये। मंत्री पटेल ने शिक्षा विभाग और सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांग विद्यार्थियों को आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध कराने में कोई कोताही नहीं बरती जाये। दिव्यांगों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है, इसलिये उनकी पढ़ाई में उपकरणों की कमी से किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसकी पूरी व्यवस्था की जाये।

मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा में दिव्यांगों के नि:शुल्क उपचार के लिये मेगा केम्प का आयोजन होगा। इसमें देश के जाने-माने डॉक्टर दिव्यांगों का उपचार कर आवश्यक परामर्श देंगे। उन्होंने प्रशासन को इसके लिये आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश दिये।

मंत्री पटेल की आर्थिक सहायता से मिलेगा निलेश को बैटरी वाहन

मंत्री पटेल ने कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण समारोह में शासकीय योजना में अपात्र विद्यार्थी को निराश नहीं होने दिया। कक्षा-8 में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थी निलेश-संतोष ओसले को 18 वर्ष से कम उम्र होने से बैटरीयुक्त वाहन के लिये अपात्र पाया गया। निलेश की पढ़ाई के प्रति रुचि और इच्छा-शक्ति के कारण कृषि मंत्री ने एलिम्को कम्पनी के प्रतिनिधियों को बैटरीयुक्त ट्रायसिकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे ट्रायसिकिल के लिये आवश्यक राशि उपलब्ध करायेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *