भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कई क्षेत्रों में जनसभा : पवन पटेल
भोपाल
आम आदमी की आवाज़ माननीय राहुल गाँधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड्गे जी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय कमलनाथ की मंशानुसार तथा माननीय राजमणि पटेल सांसद राज्यसभा के निर्देशानुसार पवन पटेल महामंत्री म.प्र.कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के नेतृत्व में “राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा” जिसमे सम्पूर्ण मध्य प्रदेश की 6200 किलोमीटर जिसमे 1464 किलोमीटर की पदयात्रा शामिल रहेगी I इस यात्रा में जनता की सीधे भागेदारी रहेगी एवं खुले रूप से विचार विमर्श होगा I साथ ही भाजपा के झूठ और फरेब को जनता के सामने रख कर जनता के सुझाव के अनुसार संवैधानिक तरीके से संघर्ष जारी रहेगा I
इस यात्रा के माध्यम से आदरणीय श्री राहुल गाँधी जी की “भारत जोड़ो यात्रा” तथा 15 महीने की कमलनाथ सरकार के जन हितैषी कार्यो के संदेशो तथा संविधान की रक्षा, देश में बढ़ रही भुखमरी, महगाई, बेरोजगारी, किसान, मजदूरो एवं आप जनता पर हो रहे अत्याचार व समाज में व्याप्त नफरत और डर के खिलाफ एक प्रयास है, आज भाजपा सरकार के द्वारा जनता की समस्याओ की अनदेखी की जा रही है I ऐसे कई मुद्दे है जिन पर संसद में बहस करने की आवश्यकता है लेकिन भाजपा सरकार ने जनप्रतिनिधियों का यह अधिकार भी समाप्त कर दिया है इन्ही सब मुद्दों को लेकर यात्रा दिनांक 15 फरबरी 2023 से 22 फरबरी 2023 तक पटेरा, हटा, पन्ना,सतना, सेमरिया, बैकुंठपुर,सिरमौर,पटेहरा, अतरैला, डभौरा, पनवार,जवा, क्योटी, लालगांव आदि जगह पदयात्रा का कार्यक्रम, नुक्कड़ सभा, पत्रकारवार्ता आदि का कार्यक्रम सम्पन्न होगा उक्त यात्रा में प्रमुख रूप से श्री विद्याराम वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग, श्री स्वराज सिंह प्रदेश सचिव, श्री कमल विश्वकर्मा जिला महामंत्री, श्री अभिषेक पटेल जिलाध्यक्ष होशंगाबाद शामिल रहेंगे I