November 17, 2024

स्विट्जरलैंड संसद भवन को कराया गया खाली, विस्फोटक के साथ संदिग्ध गिरफ्तार

0

स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड की संसद में बम धमाके की बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया है। पुलिस ने स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में स्थित संसद भवन के गेट से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने अपने शरीर पर बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी जोकि विस्फोटक से कनेक्ट थी। बर्न पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि जिस व्यक्ति को हमने रोका था, वह मौजूदा जानकारी के अनुसार बुंडेस्पाज से कार से यहां आया था, जिसे हमने गिरफ्तार कर लिया है। जो कार इस व्यक्ति की थी उसमे विस्फोटक की आशंका के बाद कार की तलाश की गई। व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक जांच की जा रही है।
 

इससे पहले 14 फरवरी की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस को एक व्यक्ति फेडरल पैसे के दक्षिणी गेट पर मिला, जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ, उसने कई चीजें शरीर पर पहन रखी थीं, जिसमे सुरक्षात्मक जैकेट और गन होल्सटर शामिल थी। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान विस्फोटक का रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि बुंडेस्पाट्ज पर जो कार थी वह इसी व्यक्ति के लिए आई थी। इन बातों के आधार पर बर्नट कैंटन पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और दोपहर 2.05 बजे इसे गिरफ्तार कर लिया गया
 

जानकारी मिलने के बाद जांचकर्मियों ने सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया और सघन तलाशी का अभियान शुरू किया। बुंडेस्पाज सहित कई रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। कई बिल्डिंग, जिसमे संसद भवन भी शामिल है उसे खाली करा लिया गया। फायर विभाग से लेकर कई आपात सेवाओं को मौके पर बुला लिया गया ताकि कार की तलाश की जा सके। ड्रोन सर्विस, डॉग स्क्वॉड को भी जांच के दौरान बुलाया गया। जांच में यह बात सामने आई कि कार में कोई खतरा नहीं है। जिसके बाद शाम 7 बजे अलर्ट को वापस ले लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *