November 28, 2024

मेरे कोच बनने से सचिन तेंदुलकर बिल्कुल भी खुश नहीं थे : गैरी कर्स्टन

0

नई दिल्ली

भारतीय टीम को 2011 में वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कोच के तौर पर भारतीय टीम को ज्वॉइन किया था तो सचिन तेंदुलकर उस समय खुश नहीं थे। गैरी कर्स्टन के मुताबिक तेंदुलकर रिटायर होना चाहते थे लेकिन उन्होंने किसी तरह से उन्हें मनाया। दरअसल वेस्टइंडीज में हुए 2007 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा था। भारतीय टीम श्रीलंका और बांग्लादेश से हारकर पहले ही दौर से बाहर हो गई थी और इसी वजह से हर कोई हैरान था। गैरी कर्स्टन ने एक चौंकाने वाला खुलासा इसको लेकर किया है।

एडम कॉलिन्स के साथ उनके यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान गैरी कर्स्टन ने बताया कि जब दिसंबर 2007 में उन्हें हेड कोच बनाया गया था तब टीम में काफी खिलाड़ी ऐसे थे जो खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, मेरे लिए सबसे जरूरी ये था कि किस तरह के लीडरशिप की जरूरत है जो एक टैलेंटेड टीम को वर्ल्ड क्लास टीम में बदल सके। किसी भी कोच के लिए ये एक बड़ी चुनौती होती है। जब मैंने कार्यभार संभाला था तो फिर टीम में निश्चित तौर पर डर का माहौल था। कई सारे लोग खुश नहीं थे और इसी वजह से हर एक को समझना काफी जरूरी था। जब मैंने टीम को ज्वॉइन किया था तो उस वक्त सचिन बिल्कुल भी खुश नहीं थे। सचिन को लगता था कि वो काफी कुछ योगदान दे सकते हैं लेकिन उस वक्त वो अपने क्रिकेट का लुत्फ नहीं उठा रहे थे। उन्हें उस वक्त ऐसा लगा कि रिटायर हो जाना चाहिए। मेरे लिए ये जरूरी था कि उनसे जाकर बात करूं और उन्हें ये एहसास दिलाऊं कि अभी भी वो भारत के लिए काफी कुछ कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *