November 17, 2024

फर्जी टी टी ई बनकर ट्रेन में यात्रियों से वसूल रहा था जुर्माना, लोगों ने पकड़कर को सौंपा

0

कटनी
आरपीएफ की टीम ने एक फर्जी टीटीई को ट्रेनों में अवैध रूप से यात्रियों के टिकट चेक कर उगाही करते गिरफ्तार किया है। ट्रेन जैसे ही साउथ रेलवे स्टेशन पहुंची कटनी आरपीएफ पुलिस ने फर्जी टीटीई विष्णु तोमर को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।

आरपीएफ ने बताया कि पकड़ा गया फर्जी टीटीई शहडोल से जनरल कोच में घुसकर ट्रेन के कोच में बैठे यात्रियों से टिकट मांगने लगा, लेकिन यात्रियों को शक हो गया और जब यात्रियों ने तेज आवाज में पूछताछ की तो वह घबरा गया और सच्चाई बता दी।

जानकारी के अनुसार पकड़ा गया फर्जी टीटीई विष्णु मुरैना जिले का रहने वाला है। वह शहडोल से ट्रेन में सवार हुआ था और पैंट्री कार में काम करता है। वही अंबिकापुर रियल में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि जब उन्हें शक हुआ तो युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी।

यात्रियों ने इसकी शिकायत ट्रेन में मौजूद ओरिजिनल टीटीई से की। पूरा मामला समझ में आने पर टीटीई व यात्रियों ने आरपीएफ को जानकारी दी। जिस पर रेल के साउथ स्टेशन पहुंचते ही कटनी आरपीएफ ने विष्णु तोमर नाम के युवक को जनरल कोच से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ करने पर फर्जी टीटीई विष्णु ने पुलिस को जानकारी दी कि ट्रेन में मौजूद टीटीई ने रेल की मदद के लिए खुद उसे जनरल कोच में टिकट चेक करने के लिए कहा था। पकड़े जाने पर यात्रियों को नाराज देख वह अपनी बात से मुकर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *