भारत circket के तीनों फॉर्मेट में सरताज, रोहित शर्मा बने दुनिया के पहले ऐसे कप्तान
नईदिल्ली
टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम बन गई है। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया। 15 फरवरी को टेस्ट टीम रैंकिंग अपडेट होते ही टीम इंडिया नंबर-1 टेस्ट टीम बन गई है। रोहित शर्मा टीम इंडिया की ऑल-फॉर्मेट कप्तान हैं। रोहित दुनिया के पहले ऐसे कप्तान हो गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 है। भारत एशिया की पहली ऐसी टीम है, जो एक समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पायदान पर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाना है।
भारत ने टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 111 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, जबकि भारत के खाते में 115 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड 106 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ मौजूद है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जबकि पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका मौजूद है। छठे नंबर पर वेस्टइंडीज है, तो वहीं पाकिस्तान सातवें नंबर पर है।
आठवें नंबर पर श्रीलंका, 9वें नंबर पर बांग्लादेश जबकि 10वें नंबर पर जिम्बाब्वे है। वनडे टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। टी20 टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर, जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रम से दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।
आजतक कभी नहीं हुआ ऐसा
बता दें कि आजतक कभी भी टीम इंडिया एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर एक नहीं बनी है। यानी कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। एक ही साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनने का रिकॉर्ड सिर्फ साउथ अफ्रीकी टीम के नाम है। साउथ अफ्रीका 2013 में एक ही साथ वनडे, टेस्ट और टी20 की नंबर एक टीम बनी थी। अफ्रीकी टीम के बाद अबतक कोई भी टीम दोबारा ऐसा नहीं कर पाई है। लेकिन रोहित की सेना ने 10 साल बाद ये मुकाम हासिल कर लिया है।
खिलाड़ियों का भी जलवा…
अगर खिलाड़ियों की रैंकिंग की बात करें तो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का कोई ना कोई खिलाड़ी किसी एक रैंकिंग में नंबर-1 जरूर है. टी-20 में सूर्यकुमार यादव टॉप बल्लेबाज हैं, वनडे में मोहम्मद सिराज टॉप गेंदबाज हैं और टेस्ट में रवींद्र जडेजा टॉप ऑलराउंडर हैं. इन तीन प्लेयर्स के टॉप पर रहने के अलावा भी कई ऐसे प्लेयर हैं, जो रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाए हुए हैं.
टी-20 रैंकिंग-
• सूर्यकुमार यादव- नंबर-1, बल्लेबाज
• हार्दिक पंड्या- नंबर-2, ऑलराउंडर
वनडे रैंकिंग-
• शुभमन गिल- नंबर-6, बल्लेबाज
• विराट कोहली- नंबर-7, बल्लेबाज
• रोहित शर्मा- नंबर-9, बल्लेबाज
• मोहम्मद सिराज- नंबर-1, गेंदबाज
टेस्ट रैंकिंग-
• ऋषभ पंत- नंबर-7, बल्लेबाज
• रोहित शर्मा- नंबर-8, बल्लेबाज
• रविचंद्रन अश्विन- नंबर-2, गेंदबाज
• जसप्रीत बुमराह- नंबर-5, गेंदबाज
• रवींद्र जडेजा- नंबर-1, ऑलराउंडर
• रविचंद्रन अश्विन- नंबर-2, ऑलराउंडर
• अक्षर पटेल- नंबर-7, ऑलराउंडर
कैसा है रैंकिंग्स का हाल?
मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स का हाल देख जाए तो भारतीय टीम 115 रेंटिंग अंकों के साथ पहले पायदान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रेटिंग अंक के साथ नंबर दो पर है। इसके अलावा 106 अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर। चौथे नंबर पर 100 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम है। पांचवें नंबर पर 85 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 79 अंकों के साथ छठे नंबर पर है।
टी-20 रैंकिंग- भारत नंबर 1, 267 रेटिंग्स
वनडे रैंकिंग– भारत नंबर 1, 114 रेटिंग्स
टेस्ट रैंकिंग- भारत नंबर 1, 115 रेटिंग्स