बुनियादी ढांचे पर सरकार का खर्च बढ़ने से ईपीसी कंपनियों का मुनाफा 17-20 प्रतिशत बढ़ेगा : रिपोर्ट
मुंबई
सरकार के अगले वित्त वर्ष में बुनियादी ढांचा खर्च में बढ़ोतरी से इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनियों के राजस्व में 17-20 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इससे इन कंपनियों का मुनाफा महामारी-पूर्व स्तर पर पहुंच जाएगा। जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।
सरकार ने बजट 2023-24 में विनिर्माण क्षेत्र पर पूंजीगत व्यय 7.5 लाख करोड़ रुपये से 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया है।
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने एक रिपोर्ट में ज्यादा आमदनी और मुनाफे का अनुमान जताते हुए उनके साख परिदृश्य को सकारात्मक रखा है।
हालिया बजट में बुनियादी ढांचा पर सरकार के जोर से इन कंपनियों के ऑर्डर में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़ी ईपीसी कंपनियों की लाभप्रदता बेहतर हो रही है और अगले वित्त वर्ष में यह कोरोना-पूर्व के स्तर के 10-10.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी, जो इस साल 9-9.5 प्रतिशत है।