November 17, 2024

फोनपे पर निवेशको का भरोसा 10 करोड़ डॉलर का और कोष जुटाया

0

नई दिल्ली
वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी फोनपे ने नए निवेशक रिबिट कैपिटल और टीवीएस कैपिटल फंड्स सहित मौजूदा निवेशक टाइगर ग्लोबल से 10 करोड़ डॉलर (करीब 828 करोड़ रुपये) की पूंजी जुटाई है। फोनपे ने यह राशि 12 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले कंपनी ने 19 जनवरी को जनरल अटलांटिक से 35 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई थी।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘‘फोनपे ने एक अरब डॉलर की पूंजी जुटाने के लक्ष्य के तहत 10 करोड़ डॉलर की नई पूंजी जुटाई है। इस तरह कंपनी छह सप्ताह में प्रमुख निवेशकों से 45 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है।’’

फोनपे का इरादा इस राशि का इस्तेमाल भारत में अपने भुगतान और बीमा कारोबार के विस्तार पर करने का है। इसके अलावा कंपनी इस राशि का इस्तेमाल नए कारोबार मसलन कर्ज, स्टॉक ब्रोकिंग, ओएनडीसी आधारित शॉपिंग और अकाउंट एग्रिग्रेटर पर करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *