September 25, 2024

कांग्रेस घोषणा पत्र के अहम वादे अभी बाकी है, बजट में कुछ घोषणा होने की उम्मीद – सिहंदेव

0

जगदलपुर
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहंदेव अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान पत्रकारों ने सवाल करते हुए बेरोजगारी भत्ता, कर्मचारियो के नियमितीकरण, वेतन विसंगति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, मितानिन, रसोईया, सफाई कर्मी जैसे अन्य कर्मचारियों की मांग अब तक पूरे नहीं किये जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कांग्रेस घोषणा पत्र में किये वादे एक-एक कर पूरा कर रही है, किंतु बहुत अहम मुद्दा अभी भी बाकी है। बेरोजगारी भत्ता की बात हो, कर्मचारियों के नियमितीकरण, वेतन विसंगति दूर करने, आंगनबाड़ी कार्यकताओं व सहायिकाओं के वेतन वृद्धि, सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण, मितानिन, रसोइया के मांगों पर उतना नहीं हो पाया। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 6 मार्च को बजट आ रहा है, बजट में कुछ घोषणा हो जाये। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार करते हुए कहा कि पेंशन बढ?ा चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहंदेव से पत्रकारों ने कहा कि अरविंद नेताम ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में पार्टी लाइन के बाहर जाकर काम किया। सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ सर्वदलीय समाज के प्रत्याशी का समर्थन किया। पार्टी संविधान से कोई बड़ा नहीं होता, इसीलिए मुख्यमंत्री के शिकायत पर उन्हें आला कमान से नोटिस जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिस तरह से बस्तर में जनप्रतिनिधियों की नक्सली हत्या कर रहे हैं, यह जरूर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हर ऐसी घटना के लिए प्रशासन को सजग होना आवश्यक है। हालांकि अचानक घटना हो जाए, तो उसके लिए कोई भी विभाग या पुलिस विभाग कुछ कर नहीं पाता, लेकिन कोई पुरानी रंजिश हो, कहीं पहले से ही कुछ बात है, तो उसके लिए जरूर सूचनातंत्र और पुलिस विभाग को सतर्क रहना चाहिए। स्वास्थ मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बॉन्डिंग डॉक्टर्स जो पास आउट करके आ रहे हैं, अब उनकी तैनाती विशेष रूप से बस्तर के अस्पतालों में की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *