अडानी पावर और डीबी पावर के बीच टूट गई 7,017 करोड़ की डील
नई दिल्ली
अडानी पावर (Adani Power) और डीबी पावर के बीच डील टूट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंडनबर्ग की आंधी के बाद संकट में फंसी अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर, DB पावर के अधिग्रहण से पीछे हटी गई है, जबकि अडानी ग्रुप की कंपनी को अधिग्रहण के लिए तय समय से ज्यादा समय मिला था। अडानी पावर ने पिछले साल अगस्त में शेयर बाजारों को बताया था कि वह डीबी पावर लिमिटेड (डीबी पावर) का अधिग्रहण करेगी।
क्यों टूटी डील
बता दें अडानी पावर 7,017 करोड़ रुपये में डीबी पावर लिमिटेड की ताप विद्युत संपत्तियों को खरीदने की डील की थी। 'अडानी पावर और डीबी पावर प्रस्तावित समझौते को पूरा करने की तिथि को 30 नवंबर, 2022 तक बढ़ाने पर सहमत हुए थे। इसके बाद यह डेट फिर बढ़ गई थी। अडानी पावर ने डील पूरी करने की डेट 31 दिसंबर 2022 कर दी थी। इसके बाद यह डेट एक बार और बढ़कर 15 जनवरी 2023 हो गई। इसके बावजूद डील पूरी नहीं हुई तो यह डील टूट गई।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी पावर हर दिन बेदम हो रहा है। पिछले एक महीने में 283.25 रुपये के उच्च से अब यह 140.80 रुपये के निम्न पर आ गया है। इस दौरान करीब 50 फीसद की गिरावट रही। वहीं, डीबी पावर (DB Corp) पिछले एक महीनेमें करीब 21 फीसद टूटकर 100.60 रुपये पर आ गया है। 24 जनवरी को यह स्टॉक 129.40 रुपये पर था। डीबी पावर छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में चल रहे दो गुना 600 मेगावॉट के ताप विद्युत संयंत्र की स्वामित्व वाली कंपनी है और उसका संचालन करती है।