चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने किया मीसाबंदी और सर्व-समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
कन्या-पूजन से की वार्ड 37 में विकास यात्रा की शुरूआत
आधे घंटे में बनवाया पात्र हितग्राही का गरीबी रेखा का राशन कार्ड
जनता की समस्या का किया ऑन द स्पॉट समाधान
नरेला विधानसभा के वार्ड 37, 41 और 70 में करोड़ों की लागत से होंगे विकास कार्य
भोपाल
केंद्र एवं राज्य सरकार की जन-हितैषी योजनाओँ को जन-जन तक पहुँचाने और जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण के लिये निकाली जा रही विकास यात्रा संपूर्ण प्रदेश में चल रही है। इसी कड़ी में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 37, 41 और 70 में विकास यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरूआत वार्ड 37 द्वारका नगर से हुई। यहाँ मंत्री सारंग ने कन्या-पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मीसाबंदी और क्षेत्र के सर्व-समाज के वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया। वहीं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में आयुष्मान योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, संबल योजना, वृद्धावस्था पेंशन, भवन एवं कर्मकार मंडल, गरीबी रेखा पात्रता पर्ची सहित विभिन्न योजनाओं के लगभग 400 से अधिक लाभार्थियों को हितलाभ प्रमाण-पत्र प्रदान किये। विकास यात्रा में मंत्री सारंग तीनों वार्डों में पैदल चल कर नागरिकों से मिले और उनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया।
वार्ड 37 द्वारका नगर में मंत्री सारंग ने माँ दुर्गा के 9 स्वरूपों की प्रतीक 9 कन्याओं के पाँव पखारे, चुनरी ओढाई, आरती उतारी और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। सारंग ने आपातकाल के दौरान मीसा बंदी रही वार्ड 37 की वरिष्ठजन श्रीमती इमरती बाई को शॉल-श्रीफल भेंट एवं सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया। वही क्षेत्र में निवासरत सर्व-समाज के अध्यक्षों का सारंग ने पुष्पमाला एवं शॉल-श्रीफल के साथ सम्मान किया।
मंत्री सारंग विकास यात्रा लेकर वार्ड 37, 41 और 70 के प्रत्येक घर पहुँचे। रहवासियों की समस्याएँ सुनने के साथ ही तत्काल समस्याओं का निराकरण भी किया। द्वारका नगर गली क्रमांक-1 की रहवासी श्रीमती नीलम कुशवाहा गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं होने की समस्या लेकर मंत्री सारंग के पास पहुँची। जिस पर मंत्री सारंग ने खुद ऑनलाइन रजिट्रेशन करवाकर तत्काल बुजुर्ग महिला का गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाया। इस पूरी प्रक्रिया में आधे घंटे से भी कम समय लगा।
वार्ड 37 में विकास यात्रा के दौरान मंत्री सारंग ने जनता की समस्याओं को सुना और उनका तत्काल निराकरण किया। द्वारका नगर निवासी दिव्यांग सुविनीता दुबे की माता ने अपनी समस्या मंत्री सारंग के समक्ष रखी। इस पर सारंग ने संबंधित अधिकारी को सुविनीता की दिव्यांग पेंशन प्रारंभ करने के साथ ही उनके निःशुल्क उपचार एवं निःशुल्क दवाएँ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
मंत्री सारंग ने बताया कि नरेला विधानसभा अंतर्गत समस्त वार्डों में नागरिकों की समस्याओं को उनके घर-घर पहुँच कर सुना जा रहा है। साथ ही उन समस्याओं का तत्काल निराकरण भी किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान विद्युत, सीवेज, सड़क एवं बीपीएल कार्ड से संबंधित जो भी समस्याएँ सामने आ रही हैं, उनका मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। अगर कोई बड़ी समस्या है तो उसका निराकरण भी समय-सीमा में करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।
पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी ने जताया आभार
वार्ड 37 में विकास यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी ने योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त होने पर आभार व्यक्त किया। सारंग से संवाद के दौरान लाभार्थी ओमप्रकाश अहिरवार ने बताया कि योजना में उन्हें 10 हज़ार की राशि बिना किसी ब्याज के प्राप्त हुई थी, जिससे उन्होंने स्व-रोजगार शुरू किया। मंत्री सारंग ने उन्हें शुभकामनाएँ दी और कहा कि आवश्यकता पड़ने पर आगे भी वे उसी योजना में ब्याज मुक्त ऋण ले सकते हैं।
मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा में वार्ड 37, 41 और 70 के नागरिकों को करोड़ों की सौगात दी। सारंग ने वार्ड 37 में लंकापुरी एवं द्वारका नगर गली क्रमांक 5 में सीसी सड़क निर्माण का भूमि-पूजन किया और लंकापुरी की सीसी सड़क का लोकार्पण किया। रहवासियों की माँग पर मंत्री सारंग ने जिंद बाबा मंदिर, दरोई बाबा मंदिर एवं शारदा मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणा की। वार्ड 41 में सारंग ने अंत्योदय नगर और लाला लाजपत राय कॉलोनी में नाली निर्माण एवं जोन कार्यालय में बाउंड्री वॉल निर्माण का भूमि-पूजन किया। इस दौरान मंत्री सारंग ने दुर्गा मंदिर का भी जीर्णोद्धार कराने की घोषणा की।
विकास यात्रा वार्ड 70 के गुरू नानकपुरा पहुँचने पर नागरिकों ने मंत्री सारंग का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंत्री सारंग ने गुरू नानकपुरा की सड़कों के डामरीकरण की घोषणा की। साथ ही स्वागत अपार्टमेंट के सामने नाली निर्माण और करतार कॉम्पलेक्स के पीछे की सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का भूमि-पूजन किया। यात्रा में एसडीएम मनोज वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी, एमपीईबी एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।