आम जन के चेहरे में मुस्कान लाना ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य : जनजातीय कार्य मंत्री सुसिंह
उमरिया जिले की ग्राम पंचायत घघराड में विकास यात्रा में हुई शामिल
भोपाल
प्रदेश सरकार जनता को खुशहाल देखना चाहती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचने की वास्तविकता की जानकारी लेने तथा जो पात्र हितग्राही लाभ लेने से वंचित रह गये हैं उन्हें लाभ दिलाने के लिए प्रदेश में विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनप्रतिनिधि, शासन , प्रशासन तथा बड़ी संख्या में आम जनता भाग ले रही है। विकास यात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करनें का कार्य किया जा रहा है। यह बात जन जातीय कार्य मंत्री सुमीना सिंह ने उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घघराड़ में आयोजित विकास यात्रा में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही ।
जन जातीय कार्य मंत्री सुसिंह ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य का नया इतिहास लिखा जा रहा है गावों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। प्रत्येक घर तक नल से जल पहुंचाने का कार्य जल जीवन मिशन के माध्यम से किया जा रहा है। किसानों के खाते में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 6 हजार तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 4 हजार रूपये की राशि दी जा रही है। गरीब परिवारों को रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दी जा रही है। महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, जन धन खाते खोले गये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह हस्तांरित करने का निर्णय लिया गया है। मंत्री सुसिंह ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।
विकास यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यो का किया गया शिलान्यास/लोकार्पण
मंत्री सुसिंह द्वारा मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत घघराड़ में आयोजित विकास यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यो का शिलान्यास किया गया, जिसमें ग्राम पिपरीटोला में जल जीवन मिषन योजना के तहत 29.69 लाख की लागत का नल से जल प्रदाय योजना का शिलालान्यास एवं बदरेहल में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत 23.11 लाख रूपये की लागत नल से जल प्रदाय योजना का शिलान्यास, 15 लाख रूपये की लागत का चेक डेम का भूमिपूजन, 7.40 लाख रूपये की लागत के सीसी रोड का लोकार्पण, 5.70 लाख रूपये की लागत के बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण, 3.75 लाख रूपये लागत के सीसी रोड का भूमिपूजन, 15 लाख रूपये की लागत के स्टॉप डेम निर्माण का भूमि-पूजन किया गया।