November 17, 2024

पश्चिम बंगाल का ‘फर्जी विधायक’, विधानसभा पहुंचा तो मचा हड़कंप, कर रहा यह दावा

0

 कोलकाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को एक अजीब वाकया देखने को मिला। यहां एक शख्स खुद को विधायक बताते हुए विधानसभा में प्रवेश कर गया। हालांकि, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद से ही राज्य में विधानसभा की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। घटना उस समय हुई जब पश्चिम बंगाल का बजट पेश किया जा रहा था।

खबर है कि गजानन वर्मा नाम का यह शख्स खुद को हावड़ा शिवपुर क्षेत्र से विधायक मनोज तिवारी बता रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया, 'लॉबी में घूमते और लोगों से यह पूछते पाए जाने पर बजट सत्र कैसे देखें, सुरक्षाकर्मियों ने उसकी पहचान के बारे में पूछताछ की। पहले उसने खुद को विधायक बताया, लेकिन कोई भी आईडी कार्ड नहीं बता सके। हमने मार्शल को सूचना दी, जिसने पुलिस को बुलाया।'

वर्मा ने दावा किया है कि उसे राज्यपाल सीवी आनंद बोस की तरफ से भेजा गया था और उसके पास विधानसभा में जाने की अनुमति है। शुरुआत में यह माना गया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, पूर्व क्रिकेटर तिवारी पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री हैं।

2023-24 के लिए पेश किया 3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट
भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में चाय बागानों पर कृषि आयकर को दो साल के लिए माफ करने और युवा उद्यमियों को ऋण सुविधा देने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जबकि उद्योग की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *