ओवरटेक करने के चक्कर में स्कॉर्पियो और बोलेरो के उड़े परखच्चे, 5 बारातियों ने गंवाई जान
बांदा
दर्दनका सड़क हादसे उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार तड़के हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गवाने वाले लोग शादी समारोह से शामिल होकर वापस जा रहा थे।
यह हादसा बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के तिंदवारी पपरेंदा मार्ग पर सुबह चार बजे हुआ। प्राप्त समाचार के मुताबिक, पलानी के निवाइच गांव से उदय सिंह के पुत्र राहुल की बरात बुधवार को चित्रकूट के राजापुर गई थी। स्कार्पियों और बोलेरो सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर वापस पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच लौट रहे थे। इस दौरान तिंदवारी थाना क्षेत्र के पपरेंदा मार्ग पर ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार बोलेरो की स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे में जान गवाने में निवाइच निवासी कुलदीप, छोटू उर्फ अनुज, कल्लू, उमेश है।