मोदी सरकार ने विंडफाल टैक्स घटाया, रिलायंस जैसी कंपनियों की हुई चांदी
नई दिल्ली
केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने विंडफाल टैक्स में कटौती करने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि घरेलू स्तर पर प्रोड्यूस किए जाने वाले क्रूड ऑयल पर लगने वाले प्रॉफिट टैक्स में कटौती की जा रही है। इसके अलावा डीजल और एविएशन टरबाइन फ्यूल के एक्सपोर्ट पर लगने वाले टैक्स भी घटा दिया है। बता दें, केंद्र सरकार हर 15 दिन में विंडफाल टैक्स पर फैसला करती है।
बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए ऑर्डर में कहा गया है कि ओएनजीसी जैसी कंपनियों के क्रूड ऑयल के प्रोडक्शन पर लगने वाला टैक्स 5050 रुपये प्रति टन से घटाकर 4350 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने डीजल के निर्यात पर लगने वाले टैक्स को 7.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर से 2.50 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। वहीं, पेट्रोल पर स्पेशल एडिशनल टैक्स जीरो ही रहेगा। इस फैसले का फायदा रिलायंस जैसी कंपनियों का होगा।
सरकार के फैसले में एटीएफ टैक्स में कटौती भी शामिल है। नए आदेश के अनुसार अब एटीएफ पर टैक्स 6 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। सरकार का नया आदेश 16 फरवरी 2023 से प्रभावी हो गया है। बता दें, सरकार ने पहली बार 1 जुलाई 2022 को विंड फाल प्रॉफिट टैक्स लगाया था।