November 17, 2024

नगरीय क्षेत्रों के साफ-सफाई और सौन्दर्यीकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश

0

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मापदंड अनुरूप बेहतर कार्य के संबंध में प्रदान किया गया प्रशिक्षण
 
अनूपपुर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए जिले के कोतमा, जैतहरी, अनूपपुर, पसान, बिजुरी, अमरकंटक नगरीय निकायों को स्वच्छ सर्वेक्षण कार्य के मापदंड के अनुसार आवश्‍यक व्यवस्थाएं तथा स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जांए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिले के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों तथा सर्व संबंधित स्टाॅफ की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण की प्रभारी परियोजना अधिकारी सुश्री स्नेहा जायसवाल उपस्थित थीं।

बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तैयारी तथा मापदंड के संबंध में पीआईयू रीवा के काउंसलर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर सर्वेक्षण के मानक बिन्दुओं से अवगत कराया गया।

कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग ले रहे नगरीय निकायों के अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण से संबंधित पुस्तक का अध्ययन करने तथा 16 पैरामीटर का पालन करने तथा घर-घर कचरा कलेक्‍शन, पाॅलीथीन प्लास्टिक प्रतिबंध आदि के संबंध में बिन्दुवार मार्गदर्शन प्रदान करते हुए समय-सीमा के पूर्व सभी आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को अपने क्षेत्रांतर्गत साफ-सफाई तथा राजस्व वसूली सुनिष्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन राजस्व वसूली का लक्ष्य तय करते हुए वसूली की कार्यवाही सुनिष्चित की जाए। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों के सौन्दर्यीकरण, पेन्टिंग्स तथा कूड़े-कचरे के निपटान के संबंध में निर्देशित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *