बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर PM के नाम पर सौंपा ज्ञापन
बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम तहसीलदार डॉ अवंतिका तिवारी को किसानों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा एमएसपी पर गारंटी कानून बनाए जाने की मांग।
टीकमगढ़ / पलेरा
बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन (किसान नेता) के नेतृत्व मे माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली। के नाम तहसीलदार पलेरा डॉ अवंतिका तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा।
बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ की निम्न मांगे हैं जो इस प्रकार है।
1-कोरोना काल के बाद जो ट्रेनों का किराया दुगना कर दिया गया था, अभी भी वर्तमान में किराया दुगना लग रहा है, एवं पहले प्लेटफार्म टिकट की कीमत ₹5 थी परंतु आज वर्तमान में उसका रेट बढ़ा दिया गया है तथा वर्तमान में जो डिपो बसों का किराया बढ़ा दिया गया है इसको शीघ्र ही कम किया जाए तथा प्राइवेट वाहनों में भी किराये कि दर निश्चित की जाए जिससे हमारे किसान भाइयों को राहत मिल सके।
2-पूरे मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश मे सभी विभागो में जितने भी शासकीय पद खाली है उन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती निकालकर उनको भरा जाए।
3-पूरे मध्यप्रदेश में एवं खासकर टीकमगढ़ जिले की सभी ग्राम पंचायतो में जितनी भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान है अधिकतर सेल्समैन के द्वारा हर महीने राशन वितरित नहीं किया जाता है एवं सेल्समैन के द्वारा राशन डकार लिया जाता है। ऐसे सेल्स मैने की उचित जांच करते हुए उन पर उचित कार्यवाही की जाए तथा हर महीने राशन निर्धारित तिथियों में बांटा जाए
4-पूरे मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश एवं खासकर टीकमगढ़ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही दिया जाए। तथा जिन पंचायतों में अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का जो लाभ मिला है इसकी प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से उचित जांच करा कर उनका आवास निरस्त करते हुए राशि वसूली की कार्यवाही करते हुए गरीब किसान पात्र हितग्राहियों को ही दिये जाए।
5-पूरे बुंदेलखंड में एवं खासकर टीकमगढ़ जिले मे सभी शासकीय महाविद्यालय , एवं सभी शासकीय स्कूल समय से खोले जाए। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर जल्द ही कार्यवाही की जाए। एवं सभी शासकीय स्कूलों मे पीने की पानी की एवं प्राथमिक स्कूलों में बनाए गए शौचालयो को समय से खोला जाए और उनकी स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए तथा नगरों में जितने भी कॉन्प्लेक्स बनाए गए हैं उनको समय से खोला जाए क्योंकि अधिकतर कॉन्प्लेक्स में हमेशा ताला पड़ा रहता है
6-MSP पर गारंटी का कानून बनाए
7_पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र मे खासकर टीकमगढ़ जिले मे जो अवैध रूप से शराब बिक रही है उस पर रोक लगाई जाए।
8-पूरे मध्यप्रदेश मे 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं 1 मार्च से संचालित होने जा रही है। पूरे मध्यप्रदेश में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्णता प्रतिबंध लगा है परंतु टीकमगढ़ जिले कई तहसीलों मे सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं खासकर टीकमगढ़ जिले मे तेज बजने वाले ध्वनि विस्तारक वाद्य यंत्रों पर तत्काल रोक लगाई जाए।
9-पूरे मध्यप्रदेश में एवं खासकर टीकमगढ़ जिले के सभी बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ खासकर गरीब किसानों को दिया जाए। तथा विद्युत विल किसानों के माफ किए जाए।
10-पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र एवं खासकर टीकमगढ़ जिले के सभी प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में मिड डे मील का खाना समूह संचालकों के द्वारा मेनू चार्ट के अनुसार बांटा जाए।
ज्ञापन सौंपते समय जिला महामंत्री टीकमगढ़ रामकुमार यादव (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय टीकमगढ़)ने कहा कि यदि जल्द से जल्द हमारे किसान भाइयों की है यह मांगे पूरी नहीं होती है तो बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई रोड चक्का जाम एवं आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट सत्येंद्र प्रकाश खरे, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनीष यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा नीरज यादव उर्फ राजा भैया, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश सिंह पटेल, प्रदेश महामंत्री दयाराम निषाद, प्रदेश मीडिया प्रभारी रामसिंह यादव, जिला महामंत्री टीकमगढ़ रामकुमार यादव, तहसील अध्यक्ष पलेरा ठाकुरदास अहिरवार अजय अहिरवार, समाजसेवी प्रभु दयाल रैकवार, हरिदयाल रैकवार आदि मुख्य रूप से एवं सैकड़ों की संख्या मे किसान उपस्थित रहे।