September 29, 2024

पहले आईपीएल ऑक्शन की वीरेंद्र सहवाग ने सुनाई पूरी कहानी- कहा, नहीं पता था यहां से नए लड़के हमें ही रिप्लेस करे

0

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस समय दुनिया की सबसे पावरफुल टी20 क्रिकेट लीग है। आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था, जिसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी 2008 को हुई थी। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2008 के ऑक्शन को लेकर पूरी कहानी सुनाई है और बताया कि कब टीम इंडिया के क्रिकेटरों को इसके बारे में पहली बार विस्तार से समझाया गया था। सहवाग ने कहा कि तब हम में से किसी ने नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा प्लैटफॉर्म बन जाएगा कि यहां से आए लड़के हमको ही रिप्लेस करते जाएंगे।
 
सहवाग ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम 2007-08 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी, जब सबको आईपीएल ऑक्शन के बारे में बताया गया था। सहवाग ने कहा, 'इसको काफी समय हो गया है, बच्चे बड़े हो चुके हैं। अब वह भी क्रिकेट खेलने लगे हैं तो ऐसा देखकर लगता है कि हम भी काफी बड़े हो गए हैं। मैं वह दिन कभी नहीं भूल सकता जब पहली बार हमें आईपीएल के बारे में बताया गया था। हम ऑस्ट्रेलिया में थे और सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने हमें अप्रोच किया था।'

44 वर्षीय सहवाग ने आगे कहा, 'दोनों ने हमें बताया था कि इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने जा रहा है। और उन्होंने हमें अपने सारे राइट्स देने की बात कही थी। हमें तब समझ नहीं आ रहा था कि यह लीग हिट होगी भी या नहीं। हम अपने सारे राइट्स दे रहे थे लेकिन तब हमें पता नहीं था कि यह लीग सफल होगी भी या नहीं। लेकिन दोनों ने हमें समझाया कि यह लीग आने वाले समय में बहुत बड़ी हो जाएगी। तुम जो भी अभी लगा रहे हो, उससे बहुत ज्यादा कमाओगे। पैसा सेकेंडरी बात थी, लेकिन उस समय हम यह सोच भी नहीं सकते थे कि यह लीग इतनी बड़ी हो जाएगी कि यहां से आए लड़के हमको ही रिप्लेस करेंगे।'
 
सहवाग को पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने खरीदा था। दो साल सहवाग ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी भी की थी। इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़कर गौतम गंभीर को कप्तान बना दिया था। दिल्ली डेयरडेविल्स छोड़कर सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा बने थे। 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के फाइनल तक पहुंचा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *