November 16, 2024

उमरिया जिले के ग्राम पिपरिया से जनजातीय कार्य मंत्री सिंह की उपस्थिति में प्रारंभ हुई विकास यात्रा

0

जनजातीय कार्य मंत्री ने ग्राम पिपरिया में हाईस्कूल के नवीन भवन का किया लोकार्पण

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे मध्यप्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। ग्रामों को बेहतर सड़कों से नगरीय क्षेत्र से जोड़ा गया है। गाँव के भीतर सी.सी. रोड बनाई गई हैं। गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्की छत मुहैया कराई गई है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री सम्मान निधि से प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये दिए जा रहे है।

जनजातीय कार्य मंत्री सुमीना सिंह यह बात विकास यात्रा के दौरान मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में ग्रामवासियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा गाँव-गाँव से गुजरेगी जिसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गाँव, गरीब तथा आमजन तक पहुँचाना, पात्र हितग्राही जो योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रहे हैं उन्हें लाभान्वित करना और स्थानीय समस्याओं का निराकरण करना है। उन्होंने कहा कि नल से घर में जल पहुँचाने, उज्जवला गैस कनेक्शन देने, ग्रामीण आजीविका मिशन से स्व-सहायता समूहों से महिलाओं को जो़ड़ कर कौशल उन्नयन प्रशिक्षण तथा आर्थिक गतिविधियाँ संचालित करने का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं को स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण और शासकीय नौकरी में आरक्षण दिया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। आयकर दाता महिलाओं को छोड़ कर सभी गरीब महिलाओं के बैंक खातो में प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि अंतरित की जाएगी।

विकास यात्रा में पिपरिया में हाई स्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण, सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि-पूजन, शंकर तालाब सेमरिया मे सी.सी. रोड निर्माण भूमिपूजन, स्टापडैम निर्माण कार्य भूमि-पूजन, नवीन तालाब निर्माण, सेहराटोला में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया गया। जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने हर गाँव हर घर विकास यात्रा के माध्यम से पहुँच कर योजना का लाभ प्राप्त करने से अब तक वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने का अभिनव प्रयास किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *