November 16, 2024

मुख्यमंत्री चौहान ने चीता प्रोजेक्ट की तैयारियों की जानकारी ली

0

कार्यक्रम व्यवस्थित और बेहतर करने के निर्देश दिये

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कूनो पालपुर अभयारण्य में 18 फरवरी को चीता छोड़ने का कार्यक्रम व्यवस्थित और बेहतर हो। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री चौहान निवास कार्यालय समत्व भवन में चीता प्रोजेक्ट की तैयारियों की जानाकरी ले रहे थे।

मुख्यमंत्री चौहान कहा कि वह चीता मित्रों से बातचीत भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि चीतों के संबंध में जारी नियमों का पालन करें। कार्यक्रम में अधिक भीड़ न हो, सीमित संख्या में लोग रहें। उन्होंने चीतों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने अधो-संरचना विकास के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि लाँग टर्म प्लानिंग कर प्रस्तुत की जाये। बैठक में अपर मुख्य सचिव वन जे.एन. कंसोटिया सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *