November 16, 2024

सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए विकास यात्राएँ- राज्य मंत्री यादव

0

भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने गुरूवार को मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा के दौरान कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को भी योजना का लाभ मिल सके, इस उद्देश्य से विकास यात्रा गाँव-गाँव पहुँच रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए विकास यात्राएँ निकाली जा रही है। जरूरतमंद लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर सभी पात्र व्यक्तियों को हितलाभ प्रदान किए जा रहे हैं। राज्य मंत्री यादव द्वारा ग्राम गोरा में पात्र हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण किया गया।

2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण

राज्य मंत्री यादव ने विकास यात्रा के दौरान 2 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। उन्होंने ग्राम बर्री में एक करोड़ 54 लाख रूपये की लागत से सड़क एवं 23 लाख 40 हज़ार रूपये की लागत से उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य का भूमि-पूजन, ग्राम गोरा में 12 लाख 97 हज़ार रूपये से अमृत सरोवर निर्माण कार्य एवं 3 लाख 26 हज़ार रूपये की लागत से सामुदायिक खेत तालाब निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ग्राम खोपरा में 7 लाख 80 हज़ार रूपये की लागत से आँगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *