November 16, 2024

ड्राइविंग लाइसेंस सुविधा अब 53 हजार केंद्रों पर ऑनलाइन : परिवहन मंत्री राजपूत

0

भोपाल

परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि परिवहन विभाग नागरिकों को और अधिक सहज और 16 तरीके से अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराने जा रहा है। एमपी ऑनलाइन के 53 हजार केंद्रों से अब आमजन ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस, सर्विस ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस, कंडक्टर के लिए नवीन लाइसेंस, सर्विसेज ऑफ सीएल हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजपूत ने बताया कि यह सेवाएँ 16 फरवरी 2023 से एमपी ऑनलाइन (https://sarthi.mponline.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान की जा रही है। अब नागरिक अपने घर के नजदीक किसी भी एमपी ऑनलाइन केंद्र से यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

मंत्री राजपूत ने बताया कि साथ ही परिवहन विभाग में नवाचार के रूप में स्पीड पोस्ट से आवेदकों को उनके लाइसेंस घर बैठे उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इससे दूर दराज निवासरत आवेदकों को परिवहन कार्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। साथ ही एजेंट प्रथा से भी नागरिकों को राहत मिल सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *