November 16, 2024

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत युवाओं को मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये, पात्रता, दस्तावेज, कैसे करें आवेदन,

0

बिहार  

बिहार की राज्य सरकार बेरोजगारों के लिए कई स्कीमें चलाती हैं। जिसमें से एक बेरोजगारी भत्ता योजना है। इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं पास बेरोजगारों को सालाना 12 हजार रुपये भत्ता दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना है। इस योजना का लाभ तब तक मिलता है जब तक कि उनकी नौकरी नहीं लग जाती। खास बात ये है कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके बेरोजगारों को भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

हालांकि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम है। इसके अलावा आवेदनकर्ता की उम्र 21 साल से लेकर 35 साल के बीच की होनी चाहिए। आज की स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं.

पात्रता

आवेदनकर्ता बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए.
उसकी उम 21 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए।
आवेदन कर्ता 10वीं पास हो।
आवेदनकर्ता बेरोजगार हो।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
राशन कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट डिटेल
पासपोर्ट साइज फोटो
10वीं और12वीं की मार्कशीट

कैसे करें आवेदन

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग की ऑफिशअल वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाएं
होम पेज पर न्यू एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
यहां मांगी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
बॉक्स में ओटीपी भरने के बाद सबमिट कर दें।
इसके बाद मिले यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
यहां बिहार बेरोजगार भत्ता का फॉर्म खुलकर आएगा।
इसे सावधानीपूर्वक भर दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *