महाशिवरात्रि के लिए आज से रूट डायवर्ट, इस मशहूर मंदिर पर ड्रोन और सीसीटीवी से रहेगी नजर
मेरठ
महाशिवरात्रि पर मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए मंदिर समिति और पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रशासन ने भी सुरक्षा का पूरा खाका तैयार कर लिया है। निगरानी के लिए 32 कैमरों के अलावा पुलिस,आरएएफ और पीएसी तैनाती की जा रही है। दो ड्रोन से इलाके की निगरानी भी होगी। पुलिस को तीन शिफ्ट में लगाया जाएगा।
18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष सतीश सिंघल ने बताया कि बताया कि सुबह चार बजे से जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। मंदिर की सजावट एलईडी लाइटों से की गई है। देशी-विदेशी फूलों से सजाया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर तक आने वाले तीनों रास्तों को करीब 200 मीटर दूरी पर ही बैरियर लगाकर बंद कर दिया जाएगा। यहां पर सभी पैदल ही अंदर आ सकेंगे। मंदिर परिसर और इसके आसपास सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मंदिर के अंदर से ही की जाएगी।
छह थानों की फोर्स के अलावा चार सीओ, छह इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर और 50 कांस्टेबल/हेड कांस्टेबल को लगाया जाएगा। दो कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ को तैनात किया जाएगा। मंदिर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एसपी सिटी को दी गई है। एसपी सिटी मेरठ, पीयूष सिंह ने कहा कि शिवरात्रि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। थानों की फोर्स के अलावा आरएएफ और पीएसी भी लगाई जाएगी। ड्रोन से भी निगरानी कराई जाएगी।
यहां से किया जाएगा रूट डायवर्जन
– हनुमान चौक की तरफ से आने वाले बड़े व छोटे वाहनों को नैंसी चौराहे पर रोक दिया जाएगा।
– भूसामंडी की तरफ से आने वाले वाहनों को पाइन पार्क के पास रोका जाएगा।
– वेस्ट एंड रोड से आने वाले वाहनों को श्री बालाजी मंदिर के पास रोका जाएगा। यहां से लोगों को पैदल ही मंदिर जाना होगा।
– ट्रैफिक पुलिस ने श्रीबाला जी मंदिर के पास बैरियर लगाए हैं
– पुलिस ने नैंसी चौराहे पर बैरियर लगाए हैं।
– पुलिस ने पाइन पार्क के पास बैरियर लगाए हैं।
निगरानी के लिए 32 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में पुलिस प्रशासन की ओर से 32 कैमरे लगवाए जा रहे हैं। इसके अलावा आर्मी की अपनी व्यवस्था भी रहेगी। वहीं, निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस तैनात की जाएगी। वहीं, पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगाई जाएगी। वहीं मंदिर परिसर के अंदर भी जिगजैग बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि भीड़ एक साथ अंदर न पहुंच सके। इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रहेगी।