शिव बारात में थाना प्रभारी से एप्रूव कराकर ही भजन बजा सकेंगे! संगठनों ने जताया विरोध
सागर
जिला प्रशासन ने सागर में एक अजीबो-गरीब आदेश दिया है। जिले में निकलने वाले धार्मिक शोभायात्रा, रैली जुलूस में अब वही भजन बजा सकेंगे जिनको थाना प्रभारी या पुलिस अधिकारी हरीझंडी दिखाएंगे। यह निर्देश बीते रोज जिला शांति समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर ने दिए हैं। इस आदेश का सामाजिक संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है।
कलेक्टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान एसपी तरुण नायक ने मौजूद सभी समाजसेवियों और संगठनों के लोगों को बताया कि शोभायात्रा में बजाय जाने वाले भजन एवं गीतों की सीडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित थाना प्रभारियों को उपलब्ध कराकर अनुमोदित कराएं। एडिशनल एसपी और थाना प्रभारियों से जिस सीडी का अनुमोदन मिलेगा सिर्फ वही भजनों की सीडी डीजे के माध्यम से बजाई जा सकेगी। इसी प्रकार डीजे की अनुमति भी संबंधित थाना प्रभारियों से लेना होगी। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है। भगवान शंकर की बरात में डीजे पर भजन बजाय जाते हैं। प्रशासन का यह निर्णय महाशिवरात्रि से जोड़कर ही देखा जा रहा है।