प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों पर पीसीसी चीफ की नजर
भोपाल
प्रदेश कांग्रेस में प्रकोष्ठों की जिलों में कितनी सक्रियता है, इस पर पहली बार पीसीसी चीफ सीधें नजर रखे हुए हैं। संगठन के जिला अध्यक्षों से इन प्रकोष्ठों की सक्रियता की रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट के बाद कई प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों को पद से हटाया जा सकता है। जबकि जिन प्रकोष्ठों के जिलों में अध्यक्ष नहीं बने हैं, उन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति इसी महीने करना होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रकोष्ठों के जरिए संगठन को मजबूत करने की योजना बनाई थी। इस योजना के तहत प्रदेश में 40 से ज्यादा प्रकोष्ठों का गठन किया गया। प्रदेश से लेकर जिलों तक इसकी कार्यकारिणी बनाई जाना थी। जिलों की कार्यकारिणी बनाने से पहले यहां पर अध्यक्षों की नियुक्ति प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों ने की। जिलों के अध्यक्षों ने प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारी जेपी धनोपिया को बताया को कि प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष सक्रिय ही नहीं है।